MP: अंबेडकर जयंती से ठीक पहले यात्रियों को बड़ा तोहफा मिला। 13 अप्रैल, यानी रविवार को डॉ. अंबेडकर नगर–कोटा–नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को चार अलग-अलग लोकेशनों से एक साथ हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ट्रेन को रवाना किया, जबकि सावित्री ठाकुर ने डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दी।
अब महू, इंदौर, देवास से दिल्ली की सीधी ट्रेन
इस नई ट्रेन सेवा से अब मध्यप्रदेश के कई शहरों जैसे इंदौर, महू (डॉ. अंबेडकर नगर), देवास और उज्जैन को दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है। साथ ही यह ट्रेन कोटा, मथुरा, सवाई माधोपुर, भरतपुर जैसे पर्यटन स्थलों से भी होकर गुजरेगी, जिससे यात्रा और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
ट्रेन का टाइम टेबल
- गाड़ी संख्या 20156: नई दिल्ली से रात 11:25 बजे रवाना, अगले दिन दोपहर 12:50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 20155: डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 3:30 बजे रवाना, अगली सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
यह सेवा 14 अप्रैल से नियमित रूप से शुरू हो चुकी है।
ये हैं प्रमुख स्टेशन जहां रुकेगी ट्रेन
डॉ. अंबेडकर नगर–कोटा–नई दिल्ली एक्सप्रेस इन स्टेशनों पर रुकेगी। हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, देवास, इंदौर, डॉ. अंबेडकर नगर (महू)। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें प्रथम श्रेणी एसी से लेकर सामान्य श्रेणी तक की सुविधाएं शामिल हैं।
इस नई रेल सेवा के बड़े फायदे
राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ेंगे मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई बड़े शहर
- कोटा, उज्जैन, इंदौर जैसे शैक्षणिक, धार्मिक और औद्योगिक केंद्रों को फायदा
- पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा, जिससे स्थानीय व्यापार और रोजगार में वृद्धि
- यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत
- दिल्ली आने-जाने वालों के लिए अब और अधिक आरामदायक और सीधी सुविधा उपलब्ध