भोपाल। गुना में बस-डंपर की भिड़ंत में 12 जिंदगियां जलकर भस्म हो गईं। डंपर चालक की भी जलने से मौत हुई है। भीषण हादसे में कुल 13 लोगों ने दम तोड़ा है। हादसे का कारण जानने मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को गुना पहुंचे। सीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों से हादसा कैसे हुआ? किसकी लापरवाही है? इसका दोषी कौन है? सवाल किया। अफसर जवाब नहीं दे पाए। कुछ देर बाद हादसे का दोषी मानते हुए मुख्यमंत्री ने आरटीओ रवि बरेलिया और नगर पालिका सीएमओ बीडी कतरोलिया को निलंबित कर दिया है। वहीं कलेक्टर तरुण राठी और एसपी विजय कुमार खत्री को भी हटा दिया है। आगामी आदेश तक तरुण मंत्रालय में अपर सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।
एसपी खत्री को पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच किया है। जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक को कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडिशनल एसपी अगले आदेश तक एसपी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
राजेश को अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग का प्रभार सौंपा
बता दें कि फायर ब्रिगेड देर से पहुंचने के कारण CMO (चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर) बीडी कतरोलिया को भी सस्पेंड किया है। परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को भी हटाया है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह से परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है। अब अपर मुख्य सचिव गृह विभाग राजेश राजौरा को अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
पहचान के लिए परिजनों की डीएन जांच कराई जाएगी
बता दें कि बुधवार को रात 8.30 बजे आरोन रोड पर भीषण हादसा हुआ। हादसे में 13 लोगों की जलकर मौत हुई। 11 शव बस के अंदर जबकि दो गेट के पास मिले थे। शवों की हालत ऐसी है कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। गुरुवार को रोते बिलखते मृतकों के परिजन गुना पहुंचे। शव इतने ज्यादा जल गए थे कि पहचान ही नहीं पाए। अब शव की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी। लापता लोगों के परिजन के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।
32 सीटर बस 15 साल पुरानी, न फिटनेस, न परमिट!
पुलिस की जांच में पता चला है कि 32 सीटर बस भाजपा नेता विश्वनाथ सिकरवार के भाई भानु प्रताप सिंह सिकरवार की है।बस 15 साल से भी ज्यादा पुरानी थी। इसकी फिटनेस फरवरी 2022 तक थी। यह बस 2008 में खरीदी गई थी। बस में कम से कम 35 लोग बैठे थे। आरटीओ की वेबसाइट पर बस के परमिट का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।
#WATCH | After meeting the victims of Guna accident, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says "The incident took place around 8:30 pm last night. 13 people have died in the accident. I am trying to get every possible detail of the accident. I have decided that RTO will be suspended… pic.twitter.com/6qA57IRITs
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 28, 2023
पीएम मोदी बोले-पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tweet कर शोक व्यक्त किया है। पीएम ने कहा है कि गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हूं।
मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद…
— PMO India (@PMOIndia) December 28, 2023
मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं: द्रौपदी मुर्मु
मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 28, 2023
सीएम का ऐलान: मृतकों के परिवार को देंगे 4-4 लाख
सीएम मोहन ने बस दुर्घटना के बाद बुधवार रात को ही मुआवजे का ऐलान किया था। मृतकों के परिवार को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
एडीएम के नेतृत्व में इन बिंदुओं पर जांच करेगी टीम
गुना बस हादसे में 13 यात्रियों की मौत के बाद कलेक्टर तरुण राठी ने चार सदस्यीय टीम गठित की है। एडीएम मुकेश शर्मा के नेतृत्व वाली इस जांच कमेटी में गुना एसडीएम दिनेश सावंले, परिवहन विभाग के संभागीय उपायुक्त अरुण सिंह, विद्युत सुरक्षा के सहायक यंत्री प्राण सिंह राय शामिल हैं। कलेक्टर ने जांच टीम को हादसे का कारण, इसके लिए जिम्मेदार विभाग सहित अन्य बिंदुओं के आधार पर जांच कर तीन दिन के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को निर्देशित किया है।
तेज धमाका हुआ और बस जलने लगी
घायलों ने बताया कि वे क्लीनर साइड की सीट पर बाकी महिलाओं के साथ बैठी थी। हम बातें करते आ रहे थे। इतने में सामने आकर डंपर टकरा गया। तेज धमाका हुआ और बस ने आग पकड़ ली। हम लोग किसी तरह बस से बाहर निकल पाए। देखते ही देखते लोग बस के अंदर जलने लगे।
प्रशासन ने जारी की सूची: हादसे में इनकी हुई मौत
- सक्षम सिंह पुत्र संजीव सिंह राजावत (16), निवासी अम्बिका पेट्रोल पंप आरोन
- मुश्तकीन पुत्र अजीज खां (35) निवासी आरोन
- गणेश पुत्र प्रकाश गिरी (23) वर्ष निवास बरबटपुरा आरोन
- संगीता पुत्री रामकृष्ण ओझा (21) वर्ष निवासी वकील का बाडा आरोन
- अलीसा पुत्री अजीज खां (9), वार्ड नंबर 11 राधौगढ़
- अर्जुन पुत्र प्रह्लाद गिरी (46), बरबटपुरा आरोन
- मनोहर शर्मा, निवासी आरोन
- पप्पू उर्फ फूलसिंह पुत्र मानसिंह चंदेल (38), बमूरिया
- महेश पुत्र हुकुमचंद (35), सिलावट
- पवन पुत्र हटेसिंह बंजारा (23), रिजौदा आरोन
- बलवंत सिंह पुत्र मोहन सिंह ओझा (35), ग्राम बारोद
- महेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र जमनालाल यादव (40), बारोद
- डंपर चालक वीरेन्द्र सिंह यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी, कोल्हुपुरा रोड सिसौदिया कॉलोनी
बस हादसे में ये 16 यात्री घायल
- रितु भील, पत्नी विजय भील, (19) सातानपुर, (7 माह की गर्भवती)
- निशा ओझा पत्नी अजय (21) गुना
- अंकित कुशवाह पुत्र उमराव (24), बरखेड़ीहाट गुना
- सविता ओझा पत्नी सीता राम (40), सीने में दर्द
- सोनू अहिरवार पुत्र मांगीलाल (27) बरखेड़ाहाट, बायां हाथ फैक्चर
- कांता जाटव पत्नी कालूराम (29) सिर में चोट
- दीपक सोनी पुत्र ओमप्रकाश (20), आरोन (चेहरे पर चोट)
- चंद्रपाल यादव पुत्र हरनाम सिंह (24), सिर में चोट
- बिनीता ओझा पत्नी शिवचरण (40), बाएं सीने में दर्द
- मोहन सिंह पुत्र भीकम सिंह (35), आरोन, पूरा हिस्सा जल गया
- करण सिंह पुत्र रामसिंह (55), बजरंगगद्र सिर में फैक्चर
- श्रीराम ओशा पुत्र मदन लाल (35), लेग फैक्चर
- सुनील सेहरिमा पिता राधेश्याम (23), भोपाल
- गौरा बाई पत्नी रामकिशन अहिरवार (40), चेहरे पर भोट
- हीरालाल पुत्र मोती बंजारा (40), मोड्या
- सोनाली पुत्री सोनू अहिरवार (06), बरखेड़ा