MP: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे में लोको पायलट के रूप में कार्यरत लोकेश कुमार मांझी ने अपनी पत्नी और सास पर मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। लोकेश ने इस मामले की शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है और 20 मार्च को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है।
हिडन कैमरे से जुटाए सबूत
लोकेश ने अपनी पत्नी हर्षिता द्वारा की जा रही प्रताड़ना के सबूत जुटाने के लिए हिडन कैमरे का सहारा लिया। इस वीडियो में उनकी पत्नी उनके साथ मारपीट करती नजर आ रही है, जबकि सास भी वहां मौजूद है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
पत्नी ने पीटा, सास ने साथ दिया! लोको पायलट का वीडियो वायरल, SP से मांगी मदद pic.twitter.com/Gnh1LkBC0O
— vipin tiwari (@vipintiwari76) April 2, 2025
दोस्तों की सलाह पर बनाया वीडियो
अजयगढ़ निवासी लोकेश का कहना है कि उनकी पत्नी पहले से ही उन्हें प्रताड़ित करती आ रही थी, लेकिन वह इसे साबित नहीं कर पा रहे थे। दोस्तों की सलाह पर उन्होंने हिडन कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड किया।
पुलिस में शिकायत दर्ज
लोकेश ने 25 मार्च को सतना सिटी कोतवाली में पत्नी, सास और साले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला अपराध क्रमांक 211/25 के तहत दर्ज किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद अब स्थिति बदल गई है। लोकेश की पत्नी अजयगढ़ में ससुराल के बाहर बैठकर अपनी गलती मान रही है और समझौते की बात कर रही है, लेकिन लोकेश न्याय की मांग कर रहे हैं।
पहले भी लग चुका है दहेज प्रताड़ना का आरोप
पीड़ित लोकेश के अनुसार, 2023 में उनकी पत्नी ने उन पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था, जिसमें उनके पूरे परिवार को फंसाया गया था। हालांकि, कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया था।
पन्ना एसपी का बयान
पन्ना एसपी साई एस थोटा ने कहा कि फरियादी लोकेश उनके पास आए थे और उन्होंने सीसीटीवी वीडियो दिखाया, जिसमें उनकी पत्नी उनके साथ मारपीट कर रही थी। उन्होंने सतना में मामला दर्ज कराया है और अजयगढ़ थाना प्रभारी को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी।