Logo
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दिव्यांग कलाकार डॉ. दिव्यता जैन गर्ग ने एक राधा एक मीरा... जब गाया तो लोग भावुक हो उठे, वहीं तुषार सोहनी ने हमें तुमसे प्यार कितना... गीत से माहौल को थोड़ा बदला और रोमांटिक कर दिया।

भोपाल। राजधानी भोपाल में ‘सुरों के सम्राट’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वरांजली कल्चरल सोशल वेलफेयर सोसायटी भोपाल ने शनिवार को कुटकुट भवन में यह आयोजन रखा। जिसमें सभी आयु वर्ग के 248 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल में 26 प्रतिभागियों चयनित हुई हैं। 

गीतों ने किया रोमांटिक
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दिव्यांग कलाकार डॉ. दिव्यता जैन गर्ग ने एक राधा एक मीरा... जब गाया तो लोग भावुक हो उठे, वहीं तुषार सोहनी ने हमें तुमसे प्यार कितना... गीत से माहौल को थोड़ा बदला और रोमांटिक कर दिया। दिव्यांग कलाकार राजू यादव ने तेरे चेहरे में वो जादू है... से लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया, उसके बाद डॉ. एसपी ठाकुर द्वारा जाने कहां गए वो दिन... बांसुरी वादक सुमित कोल्हे ने पंख होते तो उड़ आती रे... की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

ये भी पढ़ें-BPSC 69वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1295 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, ऐसे करें चेक

सभी आयु वर्ग के 248 प्रतिभागी हुए शामिल 
इस प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल तथा सेमी फाइनल ऑनलाइन माध्यम से आयोजिए किए गए थे। जिसमें भोपाल और अन्य शहरों से सभी आयु वर्ग के कुल 248 प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम में सेमीफाइनल में चयनित 26 प्रतिभागियों ने फाइनल राउंड के लिए निर्णयकों के समक्ष अपने गीतों की प्रस्तुति से पूरे सभागार को गुलजार कर दिया। जिसमें दिव्यांग और सामान्य कलाकार शामिल रहे।

5379487