Logo
MP News: राजगढ़ जिले के ब्यावरा में 30 जनवरी की रात ट्रक चालक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। सफेद रंग का आयशर ट्रक पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा के काफिले को टक्कर मारकर भागा, फिर उसने पुलिस वाहनों को भी निशाना बनाया।

MP News: राजगढ़ जिले के ब्यावरा में 30 जनवरी की रात ट्रक चालक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। सफेद रंग का आयशर ट्रक (MH 40 CT 3247) पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा के काफिले को टक्कर मारकर भागा, फिर उसने पुलिस वाहनों को भी निशाना बनाया। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और पचोर के पास आरोपी चालक अजय मालवीय (निवासी शुजालपुर) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कर्मी घायल 
घटना की जानकारी मिलते ही थाना देहात ब्यावरा की पुलिस टीम कचनारिया टोल नाके पर पहुंची। टीम में थाना प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक रामदीन कीर, प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा, आरक्षक कपिल यादव, सैनिक फूल सिंह और चालक प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा शामिल थे। पुलिस टीम ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ने जानबूझकर वाहन चलाते हुए पुलिस कर्मी संतोष वर्मा को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

गाड़ियां क्षतिग्रस्त
घटना के बाद, ट्रक को टोल नाके के स्टॉपर से टकराकर रुकना पड़ा। लेकिन ट्रक में बैठा एक व्यक्ति ने चालक को उकसाते हुए चिल्लाकर कहा कि गाड़ी को पीछे ले लो और रास्ते में जो भी आए उसे कुचल दो। इसके बाद चालक ने जानबूझकर पुलिस की खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी, जिससे थाना देहात ब्यावरा की मोबाइल, डायल 100 वाहन और अन्य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और पचोर के पास आरोपी चालक अजय मालवीय (निवासी शुजालपुर) को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी श्रीराम उर्फ करण परमार (निवासी शुजालपुर) मौके से फरार हो गया। ट्रक मालिक शकील उर्फ गोलू शेख (निवासी शुजालपुर) बताया जा रहा है। यह ट्रक शुजालपुर से प्याज भरकर कोलकाता गया था और भोपाल लौट रहा था। पुलिस ने आरोपी अजय मालवीय और फरार आरोपी श्रीराम उर्फ करण परमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।

jindal steel jindal logo
5379487