Logo
MP NEWS: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और उसकी सहयोगी प्रांतीय एजेंसियों द्वारा चालू रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान अब तक देशभर में 19,96,399 किसानों से करीब 255.24 लाख टन गेहूं की खरीद की।

MP NEWS: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और उसकी सहयोगी प्रांतीय एजेंसियों द्वारा चालू रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान अब तक देशभर में 19,96,399 किसानों से करीब 255.24 लाख टन गेहूं की खरीद की। मध्यप्रदेश में 567,342 किसानों से 45.66 लाख टन गेहूं की खरीदारी की गई है। बता दें, खरीदे गए गेहूं के एवज में 16,22,404 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के आधार पर 46,79,798 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है। पिछले साल 15 मई तक 259 लाख टन से कुछ अधिक गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी जबकि पूरे सीजन की खरीद 262 लाख टन तक पहुंची थी। 

ओपन मार्केट में अच्छे दाम से खुश किसान 
गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया वैसे तो 30 जून को खत्म होती है, लेकिन मध्यप्रदेश की अधिकांश सूबों की मंडियों में आवक बंद हो गई है। किसान सरकार की बजाय व्यापारियों को गेंहू बेचना पसंद कर रहे हैं। क्योंकि ओपन मार्केट में दाम अच्छे मिल रहे हैं। यहां तक कि एमपी में एमएसपी पर बोनस मिलने के बावजूद खरीदी का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। मार्केट में जानकारों का कहना है कि अगर सरकारी खरीद 260 से 270 लाख मीट्रिक टन पर सिमट जाती है तो सरकार नवंबर- दिसंबर के बाद ही कुछ गेंहू ओएमएसएस के तहत बेच पाएगी। 

इतने किसानों ने बेचा गेंहू

  • मध्यप्रदेश में 5, 67342 किसान 
  • पंजाब में 7,71481 किसान
  • हरियाणा में 4, 47943 किसान 
  • उ.प्र में 1, 37,288 किसान
  • राजस्थान में 68, 674 किसान 
  • बिहार में 3005 किसान
  •  
  • इन राज्यों में हुई गेहूं की खरीदी
  • मध्य प्रदेल में 45.66 लाख टन
  • पंजाब में 122.31 लाख टन
  • हरियाणा में 70.3 2 लाख टन  
  • उत्तर प्रदेश में 8.47 लाख टन
  • राजस्थान में 8.35 लाख टन 
  • बिहार में 9312 टन 
  • उत्तराखंड में 762 टन
  • हिमाचल प्रदेश में 2576 टन
5379487