Logo
News in Brief, 16 April: मध्यप्रदेश में बुधवार (16 अप्रैल) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

News in Brief, 16 April 2025: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

अमित शाह आज नीमच और भूपेंद्र यादव 18 को भोपाल आएंगे
केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को नीमच जाएंगे। शाह सीआरपीएफ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। केंद्रीय केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव 18 अप्रैल को भोपाल आएंगे। वह जनजातीय क्षेत्रों में वन पुनर्स्थापन, जलवायु परिवर्तन और समुदाय-आधारित आजीविका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। यह नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में होगी। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। अंतिम दिन राज्यपाल मंगु भाई पटेल शामिल होकर समापन करेंगे।  

खेलवृत्ति के लिए 31 मई तक करें आवेदन
खेल और युवा कल्याण संचालनालय द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों से राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य आयोजित प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 10 हजार रुपए, रजत पदक विजेताओं को 8 हजार रुपए तथा कांस्य पदक विजेताओं को 6 हजार रुपए की खेलवृत्ति राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। पात्र खिलाड़ी 31 मई तक अपना आवेदन संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।  

भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आज
भाजपा के संगठनात्मक अभियानों को लेकर बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम एवं अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य बतौर वक्ता शामिल होंगे। इस दौरान अंबेडकर जयंती के बाद प्रदेश के प्रत्येक जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसको लेकर पार्टी के नेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में सांसद- विधायक सहित अन्य नेता शामिल होंगे। कार्यशाला को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं संगठन महामंत्री हितानंद भी संबोधित करेंगे।

लाड़ली बहनों के खाते में आज आएगी 23वीं किस्त 
लाड़ली बहनाओं को प्रति माह मिलने वाली 1250 रुपए की किस्त बुधवार को उनके खातों में आएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला के टिकरवारा में आयोजित कार्यक्रम से यह राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। अब तक लाड़ली बहनाओं को 33 हजार करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री इसी दिन 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 337 करोड़ व 25 लाख बहनाओं को सिलेंडर रीफिलिंग की राशि 57 करोड़ भी जारी करेंगे। हर माह यह राशि 10 तारीख तक डाल दी जाती है, जिसमें इस बार विलंब हुआ है, कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी चौधरी आज से बुंदेलखण्ड दौरे पर
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीष चौधरी 16 अप्रैल से बुंदेलखण्ड दौरे पर रहेंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी रहेंगे। संयुक्त दौरा के तहत वे ओरछा पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 17 अप्रैल को सुबह 9 बजे ओरछा से प्रस्थान कर पृथ्वीपुर पहुंचेंगे जहां निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर दोपहर 1 बजे टीकमगढ़ पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे जिले के विधानसभावार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम टीकमगढ़ में रहेगा।

18 अप्रैल को संगठनात्मक बैठक 
18 अप्रैल को सुबह 10 बजे छतरपुर पहुंचेंगे जहां कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद छतरपुर में ही जिले के विधानसभावार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम छतरपुर में रहेगा। 19 अप्रैल को 11 बजे सागर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। विधानसभावार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। रात्रि 9.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

शिक्षक चयन परीक्षा 20 से 29 अप्रैल तक 
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (इएसबी) ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी, जो 29 अप्रैल तक चलेगी। इएसबी की समय-सारिणी के अनुसार प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक (गायन, वादन व नृत्य) के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षक (विषय) के लिए परीक्षा होगी। सबसे पहले माध्यमिक स्कूल शिक्षक के लिए हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, संस्कृत और अंग्रेजी विषयों के लिए शिक्षक चयन की परीक्षा होगी। परीक्षा भोपाल समेत 13 शहरों में होगी। इसमें 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।  

बीकॉम, बीए में अब 9 की जगह देने होंगे 10 पेपर
उच्च शिक्षा विभाग ने आगामी शैक्षणिक सत्र से यूजी प्रथम वर्ष (बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए आदि) में बड़े बदलाव लागू कर दिए हैं। विषय चयन की पूरी प्रणाली को बदलते हुए अब छात्रों को 9 की जगह 10 पेपर देने होंगे। अब तक फाउंडेशन ग्रुप में चार पेपर होते थे, लेकिन अब यह घटाकर केवल दो कर दिए गए हैं- हिंदी और अंग्रेजी। इसके अलावा वैकेशनल विषय के साथ एक नया अनिवार्य विषय (वेल्यू एडेड) जोड़ा गया है।

फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 27 तक 
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक जमा होंगे। यह परीक्षा 120 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। एग्जाम स्कीम चयन प्रक्रिया 500 नंबर की होगी। इसमें 450 अंक की परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू होगा। 450 अंक को दो खंड में बांटा गया है। खंड-अ में 150 अंक के 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। खंड-ब में 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन इसका प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश होगा। तीन घंटे में कुल 150 प्रश्नपत्र हल करने होंगे।

श्रम पोर्टल पर 17 अप्रैल तक कराएं पंजीयन
सभी श्रेणी के श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर 7 से 17 अप्रैल तक पंजीयन होगा। संगठित और असंगठित क्षेत्र, गिग/प्लेटफार्म वर्कस समेत सभी श्रेणियों के श्रमिकों का पंजीयन कराने अभियान चलेगा। पंजीकृत श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रभावी तरीके से लाभ दिया जा सकेगा। राज्य शासन ने गिग/प्लेटफार्म वर्कस को उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए संबल योजना के जोड़ा है। भारत सरकार ने केन्द्रीय बजट 2025-26 में गिग/प्लेटफार्म वर्कस को कवर करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार किया है।

स्मार्ट पीडीएस सिस्टम 1 मई से होगा लागू 
MP सरकार 1 मई से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने जा रही है। खाद्य नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने निर्देश दिए हैं कि पीडीएस के लिए सभी हितग्राहियों को 30 अप्रैल तक ईकेवाईसी कराना अनिवार्य होगा।  ई-केवायसी की सुविधा पीओएस मशीन पर उपलब्ध है। मोबाइल एप से भी ई-केवायसी किया जा सकता है। बता दें कि पीडीएस से राशन लेने वाले परिवारों के अलावा सहकारी उपभोक्ता भंडारों को भी डिजिटल प्रणाली से जोड़ा जा रहा है।

मध्यप्रदेश ग्रामीण और मध्यांचल ग्रामीण बैंक का होगा विलय 
मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक और मध्यांचल ग्रामीण बैंक दोनों 1 मई से एक बैंक बन जाएंगी। प्रदेश में दोनों बैंकों की कुल 1323 शाखाएं हैं। विलय के बाद बैंक ऑफ इंडिया इनकी स्पांसर बैंक होगी। अभी मप्र ग्रामीण बैंक की स्पांसर बैंक, बैंक ऑफ इंडिया तथा मध्यांचल ग्रामीण बैंक की स्पांसर भारतीय स्टेट बैंक है। ग्रामीण बैंकों के विलय का उद्देश्य बैंकिंग कार्यप्रणाली को बेहतर बनाना है।

9 शहरों में 1 मई से शुरू होगी पार्थ योजना
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पार्थ (पुलिस आर्मी भर्ती प्रशिक्षण एवं हुनर) योजना 1 मई से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रदेश के 9 शहरों भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, मुरैना, शहडोल, सागर, इंदौर और उज्जैन में शुरू की जाएगी। इस योजना के जरिए हर शहर में 50-50 बच्चों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रकार पार्थ योजना से प्रदेश के नौ शहरों के 450 युवा लाभान्वित होंगे। विभाग ने पार्थ योजना जनवरी माह में लांच की थी। इसका उद्देश्य युवाओं को पुलिस और सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए विभिन्न कौशल (हुनर) सिखाना है।

1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल
कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया। उनका यह आंदोलन वेतनवृद्घि, पदोन्नति जैसी मांगों को लेकर है। आंदोलन के पहले ही दिन उन्होंने घोषणा कर दी है कि 30 अप्रैल तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 1 मई से पूरे प्रदेश के विभाग के चपरासी से लेकर अधिकारी तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

5379487