News in Brief, 3 December: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
सीएम मोहन यादव आज कहां, कब जाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार(3 दिसंबर) को बालाघाट प्रवास पर रहेंगे। सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हो रहे रोजगार मेले में शामिल होकर युवाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही विभिन्न कंपनियों में चयनित होने वाले युवाओं को ऑफर लेटर भी प्रदान करेंगे। CM स्वदेशी मेले में विभागीय प्रदर्शनियों का भी अवलोकन भी करेंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे स्टेट हैंगर भोपाल से 11:40 बजे वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेंगे। यहां से दोपहर 12:20 बजे बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1:45 पर मुख्यमंत्री डुंगरिया के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में आयोजित 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होंगे।
MP से प्रयागराज कुंभ में भेजेंगे 3.50 लाख थाली-थैले
मध्यप्रदेश में आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद और पर्यावरण के मुद्दों पर काम करने वाले करीब 40 संगठन थाली-थैला संकलन में जुटे हैं। इन्हें अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में भेजा जाएगा। एमपी के तीन प्रांतों मध्य भारत, महाकौशल और मालवा से करीब साढ़े तीन लाख थैले और थाली प्रयागराज भेजे जाएंगे।
एमपी का 9वां टाइगर रिजर्व बना रातापानी अभयारण्य
भोपाल से लगा रातापानी अभयारण्य को मध्यप्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व घोषित किया जाएगा। राज्य सरकार ने 2 दिसंबर को अधिसूचना जारी की। इससे पहले रविवार को केंद्रीय सरकार ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को प्रदेश का 8वां टाइगर रिजर्व घोषित किया था। दो दिनों में मध्यप्रदेश को दो नए टाइगर रिजर्व मिले हैं, जिससे प्रदेश में टाइगर रिजर्व की संख्या 7 से बढ़कर 9 हो गई है। रातापानी टाइगर रिजर्व का कोर क्षेत्र का क्षेत्रफल 763.812 वर्ग किलोमीटर होगा। बफर क्षेत्र का क्षेत्रफल 507.653 वर्ग किलोमीटर है। कुल क्षेत्रफल 1271.465 वर्ग किलोमीटर होगा।
इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 3 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें
13 समितियों और टॉस्क फोर्स का गठन
एमपी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का प्रभावी क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए लोक शिक्षण आयुक्त की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की 13 समितियां गठित की गई हैं। यह समितियां राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न ग्रुप एवं क्षेत्रों से संबंधित हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पदेन सदस्य हैं। टॉस्क फोर्स में शासकीय एवं अशासकीय शिक्षाविदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। प्रदेश में गठित 13 समितियों एवं टॉस्क फोर्स के सदस्यों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं उसके क्रियान्वयन के संबंध में परिचर्चा भी आयोजित की जा चुकी हैं।
एमपी के 7 जिलों में आज बारिश के आसार
"फेंगल' तूफान के असर से मध्यप्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा समेत 7 जिलों में मंगलवार को बारिश होने के आसार है। उत्तरी हवाएं आने से ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में रात में तेज ठंड रहेगी। इंदौर, भोपाल और जबलपुर संभाग में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में रात का टेम्परेचर 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। अगले 24 घंटे में बैतूल, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं बादल और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इन जगहों पर हवा की रफ्तार भी आम दिनों की तुलना में 3 से 4 किमी प्रतिघंटा तक बढ़ी हुई रहेगी। 4 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
चीता दिवस पर कल होगी स्टीयरिंग समिति की बैठक
कूनो नेशनल पार्क में दिसंबर में फिर से पर्यटकों की आमद हो सकती है, क्योंकि गत वर्ष की तरह प्रबंधन इस साल भी 4 दिसंबर चीता-डे पर चीते रिलीज किए जा सकते हैं। 4 दिसंबर को कूनो नेशनल पार्क में चीता स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसमें स्टीयरिंग समिति सदस्य चीते खुले में रिलीज कर सकते हैं। दो चीते 4 दिसंबर को छोड़े जाएंगे। उसके कुछ दिन बाद फिर और चीते खुले जंगल में छोड़े जाएंगे। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अभी 12 चीते हैं। इनमें से पांच नर और 7 मादा हैं।
राज्य स्तरीय टैक्स कार्यशाला आज
राजधानी भोपाल के कर सलाहकारों की संस्था टैक्स लॉ बार एसोसिएशन की मंगलवार(3 दिसंबर) को राज्य स्तरीय टैक्स कार्यशाला होगी। इसमें भोपाल सहित राज्य के अलग-अलग शहरों के कर सलाहकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष मृदुल आर्य ने बताया कि दिल्ली से आने वाले वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट डॉक्टर गिरीश आहूजा एवं विमल जैन, आयकर एवं जीएसटी के महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देंगे। मुख्य अतिथि सीजीएसटी के चीफ कमिश्नर सीपी गोयल रहेंगे। आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी आमंत्रित किया गया है।
मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण समारोह 5 को
मध्यप्रदेश प्रेस क्लब अपनी स्थापना के 32वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस अवसर पर प्रदेश की उन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। समारोह 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे रवीन्द्र भवन में आयोजित होगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद के आतिथ्य में समारोह होगा। 'ए विजन डॉक्युमेंट फॉर राइजिंग मध्यप्रदेश' विषय पर एक तकनीकी सत्र का आयोजन भी होगा। इसमें देशभर से आए शोधार्थी और चिंतक विचार साझा करेंगे।