News in Brief, 4 April 2025: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
खंडवा: कुएं में जहरीली गैस से 8 की मौत
खंडवा में एक कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई। 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 8 शव कुएं से बाहर निकाल लिए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घटना गुरुवार शाम को जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव की है। बताया जा रहा है कि गणगौर विसर्जन को लेकर अर्जुन नाम का शख्स कुएं की सफाई करने उतरा, जो जहरीली गैस के कारण बेसुध होकर कुएं में जमा दलदल में डूब गया।
पीएम मोदी 11 को आ सकते हैं MP के आनंदपुर धाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर के आनंदपुर धाम आ सकते हैं। जहां एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेंगे। यह धाम भक्ति और अध्यात्म का एक प्रमुख केंद्र है। केंद्र से जुड़े लोगों का कहना है कि यहां आध्यात्मिक ज्ञान और शांति का अद्भूत अहसास होता है। यह धाम धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्रों में गिना जाता है। ट्रस्ट के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा कार्य किए जा रहे हैं। यह अशोकनगर की ईसागढ़ तहसील में स्थित है जो जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर पड़ता है।
बगलामुखी माता को सोने का मुकुट भेंट
उज्जैन के भैरवगढ़ क्षेत्र में स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर में मुम्बई के भक्त ने आधा किलो सोने का मुकुट का गुप्त दान किया है। मुकुट की कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई जा रही है। नवरात्रि के पावन पर्व पर बगलामुखी मंदिर में बुधवार को मुम्बई से आए एक भक्त ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर आधा किलो वजनी सोने का मुकुट भेंट किया। इसके बाद भक्त ने सभी के लिए प्रसादी स्वरुप एक भंडारा भी रखा।
11 हजार किसानों ने लिया 5 रुपए में कृषि पंप कनेक्शन
मध्यप्रदेश के 11 हजार किसानों ने 5 रुपए में कृषि पंप के स्थाई कनेक्शन लिए। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह जानकारी दी। यह आंकड़ा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र के है। हाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को 5 रुपए में बिजली का स्थाई कनेक्शन देने की घोषणा की थी। बाकी की कंपनियों में कनेक्शन लेने वाले किसान की संख्या भी हजारों में है।
कांग्रेस ने एआईसीसी डेलीकेट्स किए घोषित
MP कांग्रेस ने 11 एआईसीसी डेलीकेट्स नियुक्त कर दिए हैं। इनमें आतिफ अकील भोपाल, संजय कांबले इंदौर, गुरुशरण खरे छिंदवाड़ा, उमंग सिंघार धार, दिनेश जैन उज्जैन, पंकज उपाध्याय मुरैना, कुणाल चौधरी शाजापुर, आरके दोगने हरदा, अश्विन जोशी इंदौर, गौरव रघुवंशी नर्मदापुरम, जय हरदिया इंदौर शामिल हैं। नियुक्ति किए गए ज्यादातर डेलीगेट्स प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के करीबी हैं। इसको लेकर कुछ नेताओं ने एतराज भी जताया है। आरोप है कि वरिष्ठ नेताओं की राय नहीं ली गई।
अब पीपीपी मॉडल पर विकसित की जाएंगी नर्सरियां
MP में अब उद्यानिकी और प्र-संस्करण विभाग की नर्सरियों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार समत्व भवन में बुलाई समीक्षा बैठक् में इसके निर्देश दिए। यह भी कहा कि विश्वविद्यालयों व शासकीय विभागों की खाली जमीनों पर उद्यान विकसित किए जाएं, रोजगारपरक गतिविधियों के लिए खाद्य प्र-संस्करण पर विशेषज्ञता आधारित सेल गठित हो, चंबल, मालवा और महाकौशल में क्षेत्र विशेष की आवश्यकतानुसार उद्यानिकी विकास की कार्य योजना बनाएं।
कांग्रेस में पॉवरफुल होंगे जिलाध्यक्ष
कांग्रेस में अब जिलाध्यक्षों के अधिकार बढ़ेगें, उन्हें और ज्यादा पॉवरफुल किया जाएगा। जिम्मेदारी बढ़ेगी तो उनको सक्रियता भी बढ़ाना होगी। मॉनीटरिंग भी तेज होगी। गांव तक कांग्रेस संगठन होगा। विलेज कमेटियां गठित होंगीं, शहरी स्तर पर वार्ड समिति भी बनेंगीं। गुरुवार को दिल्ली में हुई बैठक में यह बात उभरकर सामने आई। इस बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुटन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक को संबोधित किया। जिलाध्यक्षों से सुझाव भी लिए गए।
सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल तक
भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्णा के उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन अग्नि वीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क एवं अग्नि वीर ट्रेड्समैन 8वीं पास, ट्रेड्समैन, 10वीं पास, अग्नि वीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार केटरिंग जेसीओ, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों के लिए जारी किया गया है।
उज्जैन विक्रम व्यापार मेला 9 अप्रैल तक
उज्जैन में विक्रम व्यापार मेले की अवधि 30 मार्च से बढ़ाकर 9 अप्रैल तक कर दी गई है। वाहन खरीदी पर टैक्स में छूट भी मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर परिवहन सचिव मनीष सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी, 2025 के माध्यम से ऐसे सभी गैर-परिवहन यानों (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिये ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन यानों के वर्ष 2024-25 में उज्जैन विक्रम व्यापार मेला की मेला अवधि के दौरान विक्रय पर उनके देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट मेला अवधि 30 मार्च 2025 तक प्रदान की गई थी।
संपदा 2.0 पर होगी ई-रजिस्ट्री
मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से ई-रजिस्ट्री पोर्टल संपदा 1.0 बंद कर दिया गया है। संपत्तियों की रजिस्ट्री और दस्तावेज पंजीयन अब संपदा 2.0 पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। अप्रैल 2024 में संपदा 2.0 का परीक्षण चार जिलों में शुरू हुआ था। 10 अक्टूबर 2024 से प्रदेशभर में लागू किया गया, लेकिन अब तक दोनों पोर्टल चल रहे थे। संपदा 2.0 पोर्टल पर फरवरी तक 2,19,878 दस्तावेजों का पंजीयन और 1,10,524 ई-स्टॉम्प जारी किए जा चुके हैं।
फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 27 तक
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक जमा होंगे। यह परीक्षा 120 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। एग्जाम स्कीम चयन प्रक्रिया 500 नंबर की होगी। इसमें 450 अंक की परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू होगा। 450 अंक को दो खंड में बांटा गया है। खंड-अ में 150 अंक के 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। खंड-ब में 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन इसका प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश होगा। तीन घंटे में कुल 150 प्रश्नपत्र हल करने होंगे।
डायल-112 पर मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं
मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। इसे नेशनल इमरजेंसी नंबर-112 से जोड़ा गया है। ताकि, लोग कन्फ्यूज न हों। इमरजेंसी के लिए अलग-अलग नंबर याद न रखने पड़ें। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पहले से यह व्यवस्था लागू है। डायल 100-नंबर पर आने वाले कॉल भी डायल-112 के कंट्रोल रूम में लैंड होंगे। और जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।