News in Brief, 15 January: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्यप्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- अलीराजपुर में इंजीनियर की मौत
अलीराजपुर जिले में जोबट थाना क्षेत्र में रेलवे इंजीनियर नावेद मकरानी (24) का निधन हो गया। गाड़ी बोरी से जोबट जा रही थी। इसमें 3 लोग सवार थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच में कर रही है। - सीएम मोहन यादव विदिशा दौरे पर
मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार (15 जनवरी) को विदिशा दौरे पर रहेंगे। सीएम यहां 177.53 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन कर 44981 लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे। साथ ही पीएम आवास योजना के 3932 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। - नए कानूनों की समीक्षा बैठक
CM मोहन यादव शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास में नए कानूनों के क्रियान्वयन की करेंगे। शाम 5 बजे सीएम हाउस में वह प्रशासन विभाग के अफसरों संग समीक्षा मीटिंग करेंगे।