Logo
News in Brief, 13 April: मध्यप्रदेश में रविवार (13 अप्रैल) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

News in Brief, 13 April 2025: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

एमपी में 4 दिन लू का अलर्ट नहीं
मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल तक तेज गर्मी और लू का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिन बारिश, ओले, आंधी और गरज-चमक की संभावना है। शनिवार को पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिर सकते हैं। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर संभाग के 31 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने का अनुमान है।

एलन चाइल्ड जीनियस परीक्षा आज 
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट इंदौर की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर चाइल्ड जीनियस एप्टीट्यूड आयोजित की गई है। एलन पीएनसीएफ हेड विशाल केजरीवाल ने बताया, कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा 13 अप्रेल को होनी है। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 6.5 लाख कैश प्राइज और एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। रैंक -1 मिलने पर विद्यार्थियों को 50 हजार कैश प्राइज दिया जाएगा। हर प्रतिभागी के लिए भी कोर्सेस होंगे। 

अमित शाह आज आएंगे भोपाल 
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह आज 13 अप्रैल को रवीन्द्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री शाह सहकारिता विभाग की समीक्षा भी करेंगे। सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रम स्थल रवीन्द्र भवन में आयोजित होने वाले सम्मेलन की रूपरेखा तय की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मई के पहले सप्ताह आएगा बोर्ड रिजल्ट
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। अब छात्र-छात्राएं बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच रिजल्ट को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। बोर्ड के सचिव डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेशभर के 52 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य जारी है। अब तक 60 प्रतिशत कॉपियों की चैकिंग पूरी हो चुकी है। 25 अप्रैल तक शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद है कि मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

सांसद आवास के बाहर प्रदर्शन, बहू पर FIR
सीधी में कार की टक्कर से दो अप्रेल को घायल युवक की उपचार के 8 दिन बाद मौत होने पर परिजन ने सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की बहू पर हादसे का आरोप लगाते हुए सांसद आवास के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया। मांग थी कि सांसद की बहू डॉ. बीना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए। शुक्रवार दोपहर दो घंटे चक्काजाम के बाद प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया।

पुलिस अफसरों के तबादले
एमपी की मोहन सरकार ने शुक्रवार को तीन पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें प्रकाश चंद्र परिहार एआईजी ग्रामीण इंदौर जोन से पुलिस उपायुक्त इंदौर, अवधेश प्रताप सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा से सेनानी 36वीं वाहिनी रिजर्व बटालियन एसएएफ पदस्थ किया गया है। इसी तरह राजेन्द्र वर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पीएचक्यू भोपाल, अचैच जोनल एसपी विशेष शाखा सागर को एसपी पीटीसी इंदौर स्थानांतरित किया है। 

आंबेडकर के नाम से बना MP का 25वां अभयारण्य
मध्यप्रदेश के सागर जिले में बनाया गया 25वां वन्यप्राणी अभयारण्य डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए 258.64 वर्ग किलोमीटर का वन क्षेत्र आरक्षित किया है। वन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य सागर जिले के उत्तर सागर वन मण्डल की बंडा तहसील एवं शाहगढ़ वन क्षेत्र के 25864 हेक्टेयर (258.64 वर्ग किलोमीटर) आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा होगी।

स्मार्ट पीडीएस सिस्टम 1 मई से होगा लागू 
MP सरकार 1 मई से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने जा रही है। खाद्य नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने निर्देश दिए हैं कि पीडीएस के लिए सभी हितग्राहियों को 30 अप्रैल तक ईकेवाईसी कराना अनिवार्य होगा।  ई-केवायसी की सुविधा पीओएस मशीन पर उपलब्ध है। मोबाइल एप से भी ई-केवायसी किया जा सकता है। बता दें कि पीडीएस से राशन लेने वाले परिवारों के अलावा सहकारी उपभोक्ता भंडारों को भी डिजिटल प्रणाली से जोड़ा जा रहा है।

मध्यप्रदेश ग्रामीण और मध्यांचल ग्रामीण बैंक का होगा विलय 
मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक और मध्यांचल ग्रामीण बैंक दोनों 1 मई से एक बैंक बन जाएंगी। प्रदेश में दोनों बैंकों की कुल 1323 शाखाएं हैं। विलय के बाद बैंक ऑफ इंडिया इनकी स्पांसर बैंक होगी। अभी मप्र ग्रामीण बैंक की स्पांसर बैंक, बैंक ऑफ इंडिया तथा मध्यांचल ग्रामीण बैंक की स्पांसर भारतीय स्टेट बैंक है। ग्रामीण बैंकों के विलय का उद्देश्य बैंकिंग कार्यप्रणाली को बेहतर बनाना है।

9 शहरों में 1 मई से शुरू होगी पार्थ योजना
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पार्थ (पुलिस आर्मी भर्ती प्रशिक्षण एवं हुनर) योजना 1 मई से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रदेश के 9 शहरों भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, मुरैना, शहडोल, सागर, इंदौर और उज्जैन में शुरू की जाएगी। इस योजना के जरिए हर शहर में 50-50 बच्चों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रकार पार्थ योजना से प्रदेश के नौ शहरों के 450 युवा लाभान्वित होंगे। विभाग ने पार्थ योजना जनवरी माह में लांच की थी। इसका उद्देश्य युवाओं को पुलिस और सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए विभिन्न कौशल (हुनर) सिखाना है। 

श्रम पोर्टल पर 17 अप्रैल तक कराएं पंजीयन
सभी श्रेणी के श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर 7 से 17 अप्रैल तक पंजीयन होगा। संगठित और असंगठित क्षेत्र, गिग/प्लेटफार्म वर्कस समेत सभी श्रेणियों के श्रमिकों का पंजीयन कराने अभियान चलेगा। पंजीकृत श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रभावी तरीके से लाभ दिया जा सकेगा। राज्य शासन ने गिग/प्लेटफार्म वर्कस को उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए संबल योजना के जोड़ा है। भारत सरकार ने केन्द्रीय बजट 2025-26 में गिग/प्लेटफार्म वर्कस को कवर करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार किया है।

1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल
कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया। उनका यह आंदोलन वेतनवृद्घि, पदोन्नति जैसी मांगों को लेकर है। आंदोलन के पहले ही दिन उन्होंने घोषणा कर दी है कि 30 अप्रैल तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 1 मई से पूरे प्रदेश के विभाग के चपरासी से लेकर अधिकारी तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

ऑनलाइन बढ़ा सकते हैं बिजली भार
बिजली कंपनी इन दिनों निम्नदाब के गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं के परिसरों में जांच अभियान चला रहा है। मंजूर भार से अधिक बिजली जलाने पर भी जुर्माना बिल बनाया जा रहा है। इससे बचने के लिए उपभोक्ता ऑनलाइन ही अपने कनेक्शन का बिजली भार बढ़वा सकता है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कंपनी के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर भार वृद्धि करा लें।

फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 27 तक 
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक जमा होंगे। यह परीक्षा 120 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। एग्जाम स्कीम चयन प्रक्रिया 500 नंबर की होगी। इसमें 450 अंक की परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू होगा। 450 अंक को दो खंड में बांटा गया है। खंड-अ में 150 अंक के 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। खंड-ब में 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन इसका प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश होगा। तीन घंटे में कुल 150 प्रश्नपत्र हल करने होंगे।

ch ad
5379487