Logo
News in Brief, 26 November : मध्यप्रदेश में मंगलवार (26 नवंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर…

News in Brief, 25 November: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

 भोपाल में अम्बेडकर प्रतिमा तक पदयात्रा
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज मंगलवार को प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे। भोपाल में शाम 4 बजे शौर्य स्मारक से अम्बेडकर प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली जाएगी। शौर्य स्मारक में ही मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर यात्रा का समापन किया जाएगा। इस दौरान विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग प्रतियोगिता। प्रतिभागियों से पीएम मोदी वर्चुअली बात करेंगे। 

यूके में उद्योगपतियों से मिलेंगे CM मोहन यादव 
मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश दौरे पर हैं। मंगलवार को वह यूके में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन करेंगे। इंटरैक्टिव सेशन में सीएम उद्योगपतियों को एमपी की निवेश नीति और संभावनाओं से अवगत कराएंगे। सीएम मोहन यादव उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। इसके बाद इंडिया हाउस में 26/11 स्मरणोत्सव में शामिल होंगे। देर शाम उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। 

रवींद्र भवन में प्रदर्शनी 
भोपाल में राज्य-स्तरीय संविधान दिवस का कार्यक्रम राज्यपाल की उपस्थिति में होगा। रवीन्द्र भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश की विविध विभूतियों को स्मरण कर प्रदर्शनी और लघु फिल्म के जरिए उनकी यादें तरोताजा की जाएंगी। 

कांग्रेस का संविधान बचाओ मशाल जुलूस
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मंगलवार को संविधान बचाओ मशाल जुलूस निकालेगी। शाजापुर में शाम 7 बजे युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित इस जुलूस में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। कांग्रेस ऐसे कार्यक्रम पूरे प्रदेश में करेगी। 

5379487