Logo
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी दिन में हवाएं पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हो रही हैं, लेकिन शाम 5 बजते ही हवाएं उत्तरी हो जाती हैं। इससे शाम से गुलाबी सर्दी शुरू हो रही है।

भोपाल( संजीव सक्सेना)। राजधानी में सोमवार को लगातार पांचवें दिन तापमान में गिरावट दर्ज हुई। इसके बावजूद दिन में मामूली उमस और शाम को हवाओं में ठंडक घुलने लगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी दिन में हवाएं पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हो रही हैं, लेकिन शाम 5 बजते ही हवाएं उत्तरी हो जाती हैं। इससे शाम से गुलाबी सर्दी शुरू हो रही है, जो सुबह तक बनी हुई है।

मौसम केंद्र के अनुसार अभी मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। शुक्ला के अनुसार भोपाल सहित प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी पश्चिमी विक्षोभ आने के साथ ही शुरू हो जाएगी। अभी कड़ाके की सर्दी के लिए पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने का इंतजार और करना होगा। इसके लिए एक सप्ताह और लग सकता है।

बारिश, बर्फबारी और उत्तरी हवाएं बढ़ाएंगी सर्दी:
शुक्ला के अनुसार कड़ाके की सर्दी के लिए तीन प्रमुख कारक जिम्मेदार होते हैं। इनमें पश्चिमी विक्षोभ के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी की शुरुआत, कभी कभी प्रदेश में बारिश का असर और इसके अलावा बर्फबारी के साथ उत्तरी हवाओं का होना जरूरी है। इससे सर्दी तेजी से बढ़ती है। इन तीनों प्रमुख कारकों के लिए कुछ समय और लगेगा। इस सप्ताह जहां डब्ल्यूडी के आने की उम्मीद है, वहीं बर्फवारी भी शुरू होगी, जिससे 15 से 20 नवंबर के आसपास बारिश या हवाएं उत्तरी होते ही सर्दी बढ़ेगी। राजधानी भोपाल के कोलार, चूना भट्टी समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है। 

ऐसे गिरा शहर का पारा:
सोमवार को भोपाल का दिन का पारा दशमलव 2 डिग्री गिरकर 33 डिग्री रहा, जबकि रात का दशमलव 6 डिग्री गिरकर 17 डिग्री पर रहा। पिछले चार दिन में अधिकतम तापमान में औसतन 2 और रात के पारा डेढ़ डिग्री गिरा है। एक नवंबर को यहां दिन का पारा 34.5 डिग्री के ऊपर था, जो सोमवार को 33 डिग्री रहा, जबकि रात का पारा 18 डिग्री से 2 डिग्री की घट बढ़ के साथ सोमवार को 17 डिग्री पहुंच गया। अभी कुछ दिन तापमान में धीरे धीरे और गिरावट होगी।

5379487