Logo
MP Weather: मध्यप्रदेश में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों में सूरज की तपिश और गर्म हवाओं ने लोगों को गर्मी का अहसास दिला दिया है।

MP Weather: मध्यप्रदेश में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों में सूरज की तपिश और गर्म हवाओं ने लोगों को गर्मी का अहसास दिला दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 7 अप्रैल से राजस्थान से लगे जिलों में लू चल सकती है।

नर्मदापुरम बना सबसे गर्म शहर
शनिवार को नर्मदापुरम प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहाँ पारा 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। यह इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान है। खजुराहो, रतलाम, दमोह, धार, मंडला, सागर और सतना जैसे जिलों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच चुका है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में भी गर्मी का असर तेज हो गया है।

9 अप्रैल को इन जिलों में बारिश के आसार
जहाँ एक ओर लू का असर बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर 9 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने की संभावना है। इसके चलते सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश हो सकती है। इससे पूर्वी हिस्सों में थोड़ी राहत मिल सकती है।

अप्रैल में बढ़ेगा तापमान
मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक निदेशक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि इस बार अप्रैल में तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। महीने के दूसरे और तीसरे सप्ताह में लू का असर तेज होगा, और अंतिम सप्ताह सबसे ज्यादा गर्म हो सकता है। कई स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है।

5379487