Logo
MP weather today : मध्यप्रदेश में भिंड और सीहोर सहित 10 जिलों में हल्की बारिश हुई। भोपाल-ग्वालियर सहित कई शहरों में बुधवार (25 दिसंबर) को सुबह 9 बजे तक कोहरा छाया रहा। बारिश के बाद ठंड का असर बढ़ गया है। नए साल में सर्दी और बढ़ेगी।

MP weather today : मध्यप्रदेश में मंगलवार रात भिंड और सीहोर सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई है। एमपी में सीजन का यह पहला मावठा है। बारिश के बाद कोहरे और ठंड का असर बढ़ गया है। राजधानी भोपाल-ग्वालियर सहित कई शहरों में बुधवार को सुबह 9 बजे तक कोहरा छाया रहा। अगले चार दिन एमपी में इसी तरह कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।   

27 को ओला-बारिश का अलर्ट 
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधवार सुबह घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर रही। भोपाल में भी सुबह काफी देर तक कोहरे की धुंध छाई रही। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 27 दिसंबर को ओला और बारिश का अलर्ट है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। 

भोपाल में बादल, 10 जिलों में बारिश 
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, सीहोर, अशोकनगर, टीकमगढ़, पन्ना, खजुराहो, निवाड़ी, बड़वानी, में हल्की बारिश हुई है। भोपाल में पूरे दिन बादल छाए रहे। सर्द हवाएं चलने से ठंड का असर अपेक्षाकृत ज्यादा रही। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी मौसम ऐसा ही रहा। 

MP में 5 डिग्री बढ़ा तापमान

  • आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी हुई है। मंडला में सबसे कम 9.3 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया। 
  • पचमढ़ी, कल्याणपुर, खजुराहो, उमरिया, मलाजखंड, रायसेन, दमोह, नरसिंहपुर, रीवा, बैतूल, नौगांव, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, सतना, खरगोन, गुना, टीकमगढ़ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से कम रहा। 
  • इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में तापमान 13 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में क्रिसमस डे पर घने कोहरे का अटैक, कई फ्लाइट्स और 20 ट्रेन प्रभावित

MP में अगले 4 दिन मौसम का हाल  

  • 25 दिसंबर को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, भिंड, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, पन्ना, उमरिया, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी और मैहर में कोहरा रहेगा। 
  • 26 दिसंबर को खरगोन, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, मंदसौर, रतलाम और नीमच में हल्की बारिश हो सकती है। रीवा, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया में कोहरा रहेगा। 
  • 27 दिसंबर को इंदौर, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, श्योपुर, भिंड, मुरैना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में ओलावृष्टि की संभावना है। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, शाजापुर, रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, सीधी, सतना, शहडोल, रीवा, मऊगंज, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर में हल्की बारिश और तेज हवा का अनुमान है।
  • 28 दिसंबर को छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, अनूपपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बैतूल, बालाघाट, पांढुर्णा में तेज हवा के साथ ओले गिरेंगे। ग्वालियर, बुरहानपुर, रायसेन, हरदा, खंडवा, दतिया, भिंड, मुरैना, सागर, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, मैहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। भोपाल, उज्जैन, सीहोर, राजगढ़, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच में हल्का कोहरा रहेगा।
5379487