Logo
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। पिछले 3-4 दिनों से धूप नहीं निकली। घने कोहरे के बीच बादल छाए हुए हैं। वहीं, अब प्रदेशभर में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

भोपाल। शुक्रवार से भोपाल सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरू होगा। भोपाल में घने बादल, गरज चमक के साथ बारिश होगी, जबकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चलेगा। 

इधर सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी समेत अन्य जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे। बारिश से पहले भोपाल में दिन के पारे में तेजी से बढ़त रही। पारा 5.1 डिग्री बढ़कर 27.6 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 2 डिग्री अधिक है।

मौसम केंद्र के अनुसार, 3 दिन बारिश, गरज-चमक के बीच मौसम बदला रहेगा। इसके बाद सर्दी में फिर से बढ़त होगी। गुरुवार को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, इंदौर, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। भोपाल, खजुराहो, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन में विजिबिलिटी 200 से 300 मीटर तक पहुंच गई।

भोपाल में आज से होगी बारिश 
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, शुक्रवार से रविवार के बीच भोपाल में बादल, गरज चमक और बारिश का दौर चलेगा। इस दौरान शहर में कोहरा भी छाएगा। प्रदेश के पूरे उत्तरी हिस्से में बारिश और कोहरे का असर रहेगा। कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे। बारिश के बाद सोमवार से रात के तापमान में कमी आएगी। इससे सर्दी में फिर तेजी आएगी। शहर में दिन के तापमान में अभी बढ़त कोहरे और धुंध के कारण बढ़ा रहेगा।

यहां होगी बारिश
शुक्रवार से शनिवार के बीच सागर, पांढुर्णा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया,भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा के साथ ही भोपाल, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

कहां कितना बढ़ा पारा 
भोपाल में सर्वाधिक 5.1 डिग्री के साथ ही उज्जैन, रतलाम, धार में 4 से 5 डिग्री के बीच। दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, टीकमगढ़, गुना और इंदौर समेत अन्य जिलों में पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा है। प्रदेश में सर्वाधिक दिन का पारा नर्मदापुरम में 30.5 डिग्री रहा, जबकि सबसे कम रात का तापमान नौगांव में 11 डिग्री रहा।

5379487