MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में हर दिन एक नई कहानी निकलकर सामने आ रही है, लेकिन मंत्री विश्वास सारंग की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने शुक्रवार को X पर एक वीडियो शेयर कर उन्हें राजनीति का शिकार बताया, लेकिन व्हिसल ब्लोअर रवि परमार ने इस वीडियो को ही फर्जी बताया है। कहा-यह सब AI का कमाल है।
व्हिसल ब्लोअर रवि परमार ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा, दबाव, प्रभाव और प्रलोभन से काम नहीं बना तो भाजपा साइबर अटैक कर झूठ फैलाने लगी है। रवि परमार ने भाजपा नेताओं से वीडियो के सत्यता की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा है।
भीकू मात्रे नाम के यूजर ने अपलोड किया Video
व्हिसल ब्लोअर रवि परमार का यह कथित वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर भीकू मात्रे नाम के यूजर ने अपलोड किया है, जिसे शेयर करते हुए भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने रवि का स्टिंग वीडियो बताया। साथ ही दावा किया, कांग्रेस कुटरचित दस्तावेजों के जरिए कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को फंसाने की साजिश रची है। उन्होंने रवि परमार से मामले में जवाब भी मांगा था।
'झूठ का झुनझुना' बजाने वाली कांग्रेस के दफ़्तर पीसीसी में नर्सिंग घोटाले के कथित 'व्हिसल ब्लोअर ' रवि परमार का ये स्टिंग वीडियो देखिये, जिसमें उसने कहा है कि -
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) July 19, 2024
* ''सारंग राजनीति का शिकार हो गया, उसने कोई पैसा वैसा नहीं कमाया ''
* ''कई लोग @VishvasSarang के खिलाफ मेरे पास AI के… https://t.co/BgIIs5XILt
भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने वीडियो शेयर कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से इस्तीफे की मांग की। दावा किया कि विश्वास सारंग को फंसाने का षड़यंत्र कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में रचा गया है। आशीष ने दिग्विजय सिंह से भी माफी मंगवाने की बात कही है।
मंत्री सारंग के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
कांग्रेस ने मंत्री विश्वास सारंग को नर्सिंग घोटाले का मुख्य सूत्रधार बताते हुए उनके खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए है। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने लगातार सारंग को घेरे रखा। अब संगठन स्तर से प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। गुरुवार को दिग्विजय सिंह ने उनकी नरेला विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।