भोपाल। इंदौर के केट रोड पर खाली मैदान में शनिवार रात को एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ चारों तरफ के रास्ते बंद कर दिए। बम निरोधक दस्ते ने ग्रेनेड जब्त कर देर रात तक पूरे मैदान में सर्चिंग की। आसपास से कोई और ग्रेनेड नहीं मिला है। जो ग्रेनेड मिला वह टूटा-फूटा था, इसलिए इससे ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं थी।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: शनिवार रात द्वारकापुरी इलाके में मिले एक हैंड ग्रेनेड को बम निरोधक दस्ते (BDDS) ने निष्क्रिय कर जांच के लिए भेज दिया। pic.twitter.com/QSGK9pXjQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
बस निरोधक दस्ते ने ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया है
द्वारकापुरी थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि केट रोड स्थित चित्रकूट नगर में एक हैंड ग्रेनेड पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया हैंड ग्रेनेड टूटा-फूटा था, उसे सुरक्षित जगह रखकर इलाका सील कर दिया। बम निरोधक दस्ते ने उसे कब्जे में लिया। पूरे मैदान में सर्चिंग की। ग्रेनेड कहां से और कैसे आया? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अनुमान लगाया गया है कि इस तरह का हैंड ग्रेनेड सेना और पैरा मिलेट्री फोर्सेस के पास होता है। फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा कि ग्रेनेड कहां से आया?
#WATCH इंदौर: द्वारकापुरी थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया, "हमें स्थानीय लोगों के माध्यम से ITC मैदान में हैंड ग्रेनेड जैसे बॉम्ब के होने की सूचना मिली थी... जांच के लिए बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड को बुला लिया गया है... इसे यहां कौन लाया ये पता नहीं चल पाया है।" https://t.co/G3alSVaugu pic.twitter.com/pH2IY0EHHr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024