Logo
Threat to Indore IIT: मध्यप्रदेश के इंदौर में IIT कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि नौकरी नहीं मिलने पर धमकी भरा मेल भेजा था।

Threat to Indore IIT: नौकरी नहीं मिलने पर युवक ने बड़ा कांड कर दिया। गुस्से में आकर दहशत फैलाने के लिए युवक ने इंदौर के IIT कैंपस को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल भेज दिया। मेल मिलते ही इंदौर IIT में हड़कंप मच गया। 16 दिन तक चली जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला इंदौर के सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस का है। 

17 जुलाई को भेजा था मेल
इंदौर के सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल 17 जुलाई को मिला था।  sumit2813xyz@gmail.com के यूजर ने आईआईटी की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल भेजा था। मेल में 15 अगस्त को बम ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। मेल भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तान का आईएसआई एजेंट बताया था।

जानें पूछताछ में पुलिस को क्या बताया
मेल मिलने के बाद डीएसपी और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। साइबर की टीम को भी जांच में लगाया। 16 दिन तक छानबीन के बाद पुलिस ने बड़नगर (उज्जैन) निवासी चेतन सोनी को इंदौर से गिरफ्तार किया है। चेतन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 2022 में आईआईटी में नौकरी के लिए आवेदन दिया था। लेकिन चेतन रिजेक्ट हो गया। नौकरी नहीं लगने से मुझे गुस्सा आ गया। इसी से गुस्से में आकर दहशत का माहौल बनाने के लिए उसने आईआईटी को बम से उड़ाने की धमकी देने का ईमेल भेज दिया। ईमेल मिलने के बाद परिसर में दहशत फैल गई थी। 

इसे भी पढ़ें: आईएसआई के नाम से प्रिंसिपल को भेजा मेल: इंदौर IIT कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी

5379487