Logo
Pithampur pipe factory fire:  मध्यप्रदेश के इंदौर से सटे पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी में लगी आग पर काबू पा लिया गया। 9 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझी।

Pithampur pipe factory fire:  मध्यप्रदेश के इंदौर से सटे पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी में लगी आग पर काबू पा लिया गया। 9 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझी। आग बुझाने में 1 हजार लीटर फोम, 25 डंपर रेत और फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों का पानी लगा। हादसे में किसी जनहानि नहीं हुई। 

एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर के अनुसार, सिग्नेट पाइप कंपनी में आग गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे लगी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर अश्विन चौधरी ने बताया कि- 70 फायर फाइटर, नगर पालिका के 150 से ज्यादा कर्मचारी, एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब साढ़े 11 बजे आग बुझाई। हादसे में किसी जनहानि नहीं हुई। 

बता दें, गुरुवार (10 अप्रैल) की रात भयानक आग लग गई। पीथमपुर की सिग्नेट पाइप कंपनी में भड़की आग का धुआं 5 किमी दूर तक उठा। आग से फैक्ट्री में खड़ी दो क्रेन जल गई। भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां, SDRF और तीन थानों की पुलिस पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जेसीबी से रेत और मिट्‌टी की दीवार बनाकर आग को रोका जा रहा है। 

प्लास्टिक पाइप बनाती है कंपनी
पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सिग्नेट पाइप की कंपनी है। कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है। कंपनी में रात दो बजे अचानक आग भड़क गई। कच्चे माल की वजह से आग भीषण हो गई। आग का धुआं और लपटें देखकर लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। सूचना मिलते ही एक-एक कर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। आग पर काबू पाया जा रहा है। आग कैसे लगी? कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

सैकड़ों कर्मचारी आग को काबू करने में जुटे
आग को काबू करने के लिए रेत के ट्रक मंगाए गए हैं।  70 फायर फाइटर, 150 से ज्यादा नगर पालिका के कर्मचारी, एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर, तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला, थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी और पीथमपुर थाने की पुलिस आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। फोम डालकर आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।

आस-पास से फायर टेंडर बुलाए गए
एसडीएम पीथमपुर प्रमोद सिंह गुर्जर ने बताया कि सुलावड़ में पाइप फैक्ट्री में आग लगी है। आस-पास से सभी फायर टेंडर बुलाए गए हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

5379487