Logo
PM Modi Bhopal Road-Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम 7 बजे भोपाल में रोड शो करेंगे। उनकी सुरक्षा में SPG कमांडो, 30 IPS और 2000 जवान तैनात किए गए हैं। भोपाल की कुछ सड़कें सुबह 11 से 9 बजे तक बंद रहेंगी।  

PM Modi Bhopal Road-Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भोपाल दौरे पर हैं। उससे पहले राजधानी भोपाल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शहर के कुछ रास्ते सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा में  30 आईपीएस अफसरों के अलावा दो हजार पुलिस जवान और एसपीजी कमांडो तैनात किए गए हैं। 

रोड-शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की थ्री-लेयर सुरक्षा होगी। पहला सुरक्ष घेरे में एसपीजी के स्पेशल कमांडो और बाहरी दो सुरक्षा घेरे में स्थानीय पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे। दिल्ली से स्पेशल प्रोटेशन ग्रुप के अधिकारी भोपाल पहुंच चुके हैं। भोपाल प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। मंगलवार शाम रिहर्सल कर स्थतियों का जायजा लिया गया।  

प्रधानमंत्री के रोड-शो का रूट चार्ट 

  • प्रधानमंत्री शाम 7 बजे स्टेट हैंगर से रोड शो के लिए निकलेंगे। नरसिंहगढ़ तिराहा, लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट, पॉलिटेक्निक चौराहा, केएन प्रधान तिराह और गांधीपार्क होते हुए मालवीय नगर तिराहा पहुंचेंगे। 
  • मालवीय तिराहे से रोड शो शुरू होगा, जो रोशनपुरा अपैक्स बैंक तिराहा तक चलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला अटल पथ, प्लेटिनम प्लाजा से जवाहर चैक, डिपो चौराहा, स्काउट गाइड और पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए वीआईपी रोड लालघाटी से स्टेट हैंगर जाएंगे। 

भोपाल का परिवर्तित रूट चार्ट  

  • डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए। ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग और डायवर्सन प्लान को अंतिम रूप दिया गया। बुधवार को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। दोपहर 3 बजे से रात 9.30 बजे तक विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। 
  • इंदौर, राजगढ़ से आने वाली यात्री बसें खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुरा जाएंगी। आईएसबीटी से बस स्टैंड जाने वाली बसें पटेल नगर, प्रभात चौराहा होकर जाएंगी। यह व्यवस्था सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक रहेगी। 
  • ओल्ड भोपाल के गांधी बठार, करोंद, बेस्ट प्राइज, जेपीनगर ओवरब्रिज छोला होते हुए नागदा बस स्टैंड के समवांतर रोड से रेलवे स्टेशन जाया जा सकेगा। 
  • न्यू भोपाल से ओल्ड भोपाल जाने वाले वाहन बोर्ड आफिस, डीबी माल सुभाष नगर ब्रिज, अशोका गार्डन होकर स्टेशन जाएंगे। इसके बाद भारत टाकीज ओवर ब्रिज से अल्पना तिराहा होते हुए बस स्टैंड पहुंचा जा सकेंगे। 

वाहन पार्किंग की व्यवस्था 

  • लाल परेड ग्राउंड पार्किंग: करोंद, हमीदिया रोड, बस स्टैंड तरफ से अल्पना तिराहा, लिली टॉकीज चौराहा, पुलिस मुख्यालय तरफ आने वाले वाहन लाल परेड ग्राउंड में पार्क होंगे। विंध्य कोठी गेट, एमएलए रेस्ट हाउस, एयरटेल, मालवीय नगर चौराहा होते हुए पैदल जा सकेंगे। 
  • एमएलए रेस्ट हाउस पार्किंग: होशंगाबाद रोड, हबीबगंज तरफ से आने वाले वाहन लिंक रोड नं. 01 से होकर अंकुर स्कूल तिराहा जाएंगे। यहां से दाहिने मुड़कर पत्रकार भवन तिराहे पर सवारी ड्राप कर एमएलए रेस्ट हाउस के पास पार्क किए जाएंगे। 
  • बिरला मंदिर से वल्वभ भवन तक पार्किंग: गोविंदपुरा, रायसेन रोड, पिपलानी, अवधपुरी तरफ से आने वाले वाहन आईएसबीटी चौराहा, ज्योति टॉकीज, बोर्ड ऑफिस, 1250 चौराहा ठंडी सड़क होकर वल्वभ भवन से विरला मंदिर के सामने वाहन खड़े कर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जानना होगा। 
  • टीटी नगर स्टेडियम के सामने:  कोलार रोड, नेहरु नगर, सीहोर से आने वाले वाहन भदभदा, मेनिट, माता मंदिर होकर टीटीनगर पार्किंग के सामने खड़े कर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाएंगे। शाम 6 बजे के बाद इस मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 
  • टीटी नगर दशहरा मैदान पार्किंग: सीहोर, फंदा, खजूरी सड़क, रातीबड़, बैरसिया तरफ से आने वाले वाहन खजूरी मस्जिद से दाहिने मूड़कर मूगलिया छाप से भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, यूनिक कॉलेज से लेफ्ट मुड़कर पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। शाम 6 के बाद यहां भी वाहनो की एंट्री बंद हो जाएगी। 
  • रविंद्र भवन पार्किंग: कार्यकम में शामिल पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने चार पहिया वाहन, बाणगंगा चैराहा से जनसंपर्क कार्यालय होकर रवींद्र भवन परिसर में खड़े कर सकेंगे। 
  • एमवीएम ग्राउंड: मंत्री, विधायक व संगठन प्रभारी अपने वाहन एमवीएम ग्राउंड में खड़े करेंगे। 
  • सीपी कार्यालय पार्किंग स्थल: शासकीय वाहन सीपी कार्यालय परिसर में खड़े किए जाएंगे। 
5379487