MP News: राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा के दौरान दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है। केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से लेकर BJP के आधा दर्जन नेताओं ने राहुल गांधी कड़ी आलोचना की। अब मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने दिया आवेदन
बता दें, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए गए बयान के विरोध में FIR दर्ज कराने के लिए थाने गए। BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, विधायक भगवानदास सबनानी क्राइम ब्रांच पहुंचकर ADCP शैलेन्द्र सिंह चौहान को राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने आवेदन दिया।
VD बोले- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री का अपमान किया
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- राहुल गांधी ने भारत के बाहर जाकर भारत के पीएम और सेना का अपमान किया। ऐसे ही उन्होंने संविधान का अपमान लगातार कर रहे हैं। VD ने कहा-कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे जी का भी अपमान किया है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी ने कांग्रेस के अध्यक्ष को पत्र लिखकर के आगाह भी किया है। कि आप के नेता राहुल गांधी को किसके दबाव में बचाने का काम करते हैं।
PCC चीफ पटवारी बोले- वीडी शर्मा, राहुल गांधी के पैरों की धूल भी नहीं
वहीं, राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे वीडी शर्मा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया। पटवारी ने कहा- अच्छा है वह हमारे पदचिन्हों पर चल रहे हैं। लेकिन उनको बताना पड़ेगा कि सत्ता आपकी है। प्रदेश को यह बात बतानी पड़ेगी कि यह मौलिक अधिकार हैं देश में बोलने की आजादी है। वे FIR कराएंगे और फिर एकता की बात करेंगे। आगें कहा- राहुल गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए 4000 KM पैदल चले। उनके पिताजी ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए शहादत दी है। ये वीडी शर्मा राहुल गांधी के पैरों की धूल भी नहीं हैं।
Watch: Interaction with Indian Diaspora | Dallas, Texas, USA https://t.co/1CpDoOMlYT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 9, 2024
अमेरिका दौरे पर राहुल ने दिया था ये बयान
अमेरिका की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस आरक्षण को खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब 'भारत एक निष्पक्ष जगह होगी। भारत अभी निष्पक्ष जगह नहीं है। भारत में 90 प्रतिशत आबादी दलित, पिछड़ों और आदिवासियों की है, जो खेल में शामिल ही नहीं हैं। जिसके बाद से भाजपा और उसके सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी पर लगातार निशाना साध रहे हैं।