Logo
दमोह जिला अस्पताल की व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। मंगलवार को अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल प्रबंधन आने वाले मरीजों को लेकर कितना एक्टिव है। अस्पताल के पास मरीजों को घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा तक नहीं है। 

MP News: दमोह जिला अस्पताल को मंगलवार का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अस्पताल की व्यवस्था को साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग को एंबुलेंस की जरूरत थी, लेकिन उसके परिजन एक वाहन पर अनाज की बोरियों पर लिटाकर घर ले जा रहे हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में कहा कि एंबुलेंस की सुविधा केवल गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए ही उपलब्ध होती है।

जिला अस्पताल की व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। मंगलवार को अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल प्रबंधन आने वाले मरीजों को लेकर कितना एक्टिव है। अस्पताल के पास मरीजों को घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा तक नहीं है। 

एमपी कांग्रेस के एक्स पर शेयर किया वीडियो
इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिसियल (एक्स) हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दम तोड़ चुकी हैं, एक अक्षम पर्ची के मुख्यमंत्री को प्रदेश संभालने देने का यह परिणाम है। दमोह के जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के बाद घर ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिली।' इस एक्स पोस्ट के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। 

अस्पताल में नहीं है एंबुलेंस व्यवस्था
एक बुजुर्ग का पैर टूट जाने पर उसे दमोह जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया था। लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के कारण सोमवार को बुजुर्ग की छुट्टी हो गई। इस दौरान परिजन बुजुर्ग को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। तब उनके पास घर ले जाने के लिए कोई साधन नहीं था। 

मालवाहक में बुजुर्ग को पहुंचाया घर
परिजनों ने इस दौरान गांव की ओर जाने वाले एक माल वाहक ऑटो को लेकर अस्पताल पहुंचे। उस वाहन पर अनाज की बोरियां रखी हुई थी। उसी पर बुजुर्ग को इस भीषण गर्मी के समय दोपहर में लिटाया गया। इसके बाद सिर के नीचे एक गद्दी रख दी गई और परिजन ऊपर से चादर बांधकर उन्हें घर ले गए।

5379487