Logo
वर्ल्ड क्लास स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर खान-पान की सुरक्षा को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। प्लेटफार्म पर रखी रेल नीर पानी की बोतल पर एक श्वान ने पेशाब कर दिया, जिसे एक युवक ने कैमरे में कैद किया और फिर रेलवे से शिकायत की। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल। वर्ल्ड क्लास स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर खान-पान की सुरक्षा को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। प्लेटफार्म पर रखी रेल नीर पानी की बोतल पर एक श्वान ने पेशाब कर दिया, जिसे एक युवक ने कैमरे में कैद किया और फिर रेलवे से शिकायत की। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना स्टेशन पर खान-पान की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर कई सवाल खड़े करती है। यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे को इस तरह की घटनाओं पर ध्यान देना जरूरी है। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

रविवार-सोमवार देर रात की घटना
यह घटना सोमवार 12 जनवरी की आधी रात की है, जब भोपाल के अलतमश जलाल अपने परिचित को स्टेशन पर छोड़ने आए थे। उन्होंने बताया कि रात करीब 2:40 बजे वह प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़े थे, जहां कई कुत्ते घूम रहे थे। इनमें से एक कुत्ता प्लेटफार्म पर रखी पीने की पानी की बोतल पर पेशाब कर रहा था, जो रेल नीर की बोतल थी। अलतमश ने तुरंत इस घटना की फोटो क्लिक की और फिर रेलवे से इस मामले की शिकायत की। अलतमश जलाल ने बताया कि उन्होंने अपनी शिकायत रेलवे अधिकारियों तक पहुंचाई और इस पर उनके पास रेलवे द्वारा फोन आया था, जिसमें उन्हें इस मामले की जानकारी दी गई।

यात्रियों की बैठने वाली सीटों पर श्वान का कब्जा
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बैठने वाली सीटों पर श्वान का कब्जा बढ़ता जा रहा है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर देखा जा रहा है कि स्टेशन पर रखी बैठने की सीटों पर श्वान आराम से सोते रहते हैं, जिसके कारण यात्रियों को बैठने की जगह नहीं मिलती। यह समस्या विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए कठिनाई का कारण बन रही है, जो लंबी यात्रा के बाद राहत के लिए स्टेशन पर रुकते हैं।

5379487