Logo
रेल सुरक्षा बल द्वारा डाग स्क्वाड एवं मेटल डिटेक्टर के माध्यम से भी स्टेशनों पर चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान रेल अधिनियम की धारा 164 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है।

भोपाल। भोपाल मंडल में त्योहारों के दौरान संरक्षित एवं सुरक्षित और सुविधायुक्त यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे सुरक्षा बल ने दीपावली एवं छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके तहत, आरपीएफ ने मुख्य स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल प्रशांत यादव ने बताया कि मंडल सभी स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। 

रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। साथ ही डाग स्कवाड एवं मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर भी आरपीएफ के जवान गश्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहार के चलते विशेष रूप से ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री की जांच की जा रही है। सभी यात्रियों से आरपीएफ की ओर से अपील की जा रही है कि वे ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री के साथ सफर न करें। अगर कहीं कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे। तो आरपीएफ व रेलवे हेल्पलाइन पर सूचित करें।  

सुरक्षा गश्त के साथ सीसीटीवी निगरानी
आरपीएफ एवं जीआरपी की टीमें ट्रेनों और स्टेशनों पर गश्त कर रही हैं। जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है।

चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही
रेल सुरक्षा बल द्वारा डाग स्क्वाड एवं मेटल डिटेक्टर के माध्यम से भी स्टेशनों पर चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान रेल अधिनियम की धारा 164 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है।
 

5379487