Logo
Jabalpur mass suicide: मध्यप्रदेश के जबलपुर में बड़ी घटना हो गई। रेलवे कर्मचारी ने पत्नी और दो बेटियों के साथ बुधवार को सुसाइड कर लिया। पूरे परिवार ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी की। घटना भेड़ाघाट थाने की है।

Jabalpur mass suicide: जबलपुर में एक परिवार के चार लोगों की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह रेलवे कर्मचारी ने पत्नी और दो बेटियों के साथ सुसाइड कर लिया। पूरे परिवार ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी की। रेलवे ट्रैक पर कई शव बिखरे पड़े देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर जबलपुर रेल पुलिस और भेड़ाघाट पुलिस पुहंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना भेड़ाघाट थाने के सिहोदा की है।

रेलवे में ग्रुप-डी कर्मचारी थे नरेंद्र 
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र चढ़ार (32) रेलवे में ग्रुप-डी कर्मचारी थे। पत्नी रीना चढ़ार (26) के साथ उन्होंने बेटी सानवी (6) और मानवी (3 महीने) के साथ आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में रेलकर्मी ने यह कदम उठाया है। जीआरपी और भेड़ाघाट थाने की पुलिस मौके पर है।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे 
पुलिस ने मर्ग कायम कर चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए  मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल मृतकों से जुड़े हुए अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है कि आखिर रेलकर्मी किस परेशानी में था, जिसकी वजह से उसने परिवार को साछ इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठा लिया।  

जानें परिजनों ने क्या बताया 
सिहोदा गांव के रहने वाले मृतक रेलकर्मी के परिजन ने पुलिस को बताया कि कभी नरेंद्र और रीना चढ़ार के बीच कभी लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति नहीं बनी। नरेंद्र के चेहरे पर कभी परेशानी और शिकन नहीं देखी। दोनों पति-पत्नी अच्छे से रहते थे। 3 जून को ही गांव आरछा आया था। दिनभर रहा, शाम को जबलपुर लौटा था। बुधवार को नरेंद्र, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों के शव कटे हुए मिले। 

5379487