Logo
मध्यप्रदेश में मौसम फिर बदल गया है। भोपाल, हरदा, ग्वालियर, गुना, बुरहानपुर सहित 24 जिलों में बारिश हुई। अगले कुछ घंटों में 21 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है। मौसम में आए बदलाव के कारण 35 जिलों में दिन और रात का पारा 5.5 डिग्री तक बढ़ा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर मौसम बदल गया है। सूबे के 24 जिलों में बारिश हुई है। भोपाल में रात तीन बजे से गरज-चमक के साथ पानी गिरा। हरदा में भी बारिश हुई है। ग्वालियर, गुना-बुरहानपुर में तेज बारिश हुई। उज्जैन में तेजी आंधी चली। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में प्रदेश के कई जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। हरदा, बैतूल, टीकमगढ़, छतरपुर के खजुराहो, पन्ना, सागर, भिंड, मुरैना, दतिया के रतनगढ़ और जबलपुर में ओले भी गिर सकते हैं। यहां 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के 32 जिलों में दिन का पारा 4.2 डिग्री तक बढ़ा है। रात के तापमान में 5.5 डिग्री तक बढ़ाेतरी हुई है। दिन का पारा बढ़कर 37 और रात का पारा 20 डिग्री तक पहुंच गया है।

जानें क्यों एमपी में ओलावृष्टि और बारिश हो रही 
मौसम वैज्ञानिकों ने मुताबिक, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक्टिव है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इन सबके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी हवा के साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके कारण मध्यप्रदेश में बारिश और ओले का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पांच मार्च को फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसका असर भी एमपी में देखने को मिलेगा। 

ऑरेंट अलर्ट: इन जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं 
शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सागर, उज्जैन, श्योपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, सतना और रीवा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

यहां गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना 
भोपाल, विदिशा, रायसेन, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर,  उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 

15 जिलों में दिन का पारा 35 के पार
मौसम  में आए बदलाव के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है। 15 जिलों में दिन का पारा 35 डिग्री के ऊपर चल रहा है। रतलाम और धार में सबसे ज्यादा 37 डिग्री पारा दर्ज हुआ। शिवपुरी में सबसे कम 29 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। भोपाल 35.4, बैतूल 34.5, गुना 35.8, नर्मदापुरम 36, इंदौर 35.4, उज्जैन 35.2, सिवनी 35, टीकमगढ़ 36, उमरिया 35, दमोह 36.4 और मंडला में 35 डिग्री पारा रहा।

20 जिलों में रात का पारा 17 डिग्री के पार 
20 जिलों में रात का पारा 17 डिग्री के पार पहुंच गया है। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 20 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। छिंदवाड़ा 18.6, दमोह 17.6, जबलपुर 18.4,  खजुराहो 17,  मंडला 18.3, सतना 18.2, सिवनी 19, सीधी 17.8, टीकमगढ़ 16, उमरिया 18.5, बैतूल 17.2, भोपाल 17.6, दतिया 17, धार 16.1 और उज्जैन में 19 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ। नरसिंहपुर में सबसे कम 14 डिग्री रात का पारा रहा। 

5379487