Rajgarh Ram Navami News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रामनवमी का पर्व रविवार को बड़े उत्साह से मनाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न इलाकों में शोभायात्रा निकली गईं, जिनमें स्थानीय भाजपा विधायकों ने मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने लठ्ठ भांझकर लोगों अपनी कला का प्रदर्शन किया।
लाठी भांजकर कला का प्रदर्शन
राजगढ़ जिले के खुजनेर में निकाली गई शोभायात्रा में राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव ने जोरदार तरीके से लठ्ठ चलाकर हैरतअंगेज करतब दिखाए। नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। नरसिंहगढ़ की शोभायात्रा में उन्होंने भी लाठी घुमाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों के करतब देख हर कोई हैरान और उत्साहित दिखा।
यह भी पढ़ें: रामनवमी: राजस्व मंत्री ने भगवान के बालरूप को कंधे पर बिठाकर घुमाया
मैहर-चित्रकूट और नर्मदापुरम में CM मोहन यादव
- रामनवमी का पर्व पूरे प्रदेश में आस्था और उत्साह से मनाया गया। नरसिंहगढ़ के श्री जमात मंदिर और चोपड़ा मंदिर में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन हुए, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम, मैहर और चित्रकूट के कार्यक्रमों में शामिल हुए। रविवार सुबह उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखकर बताया, राम प्रेरणा हैं, प्रगति की राह भी; राम जीवन हैं, उन्नति की चाह भी; राम शिक्षा हैं, विश्वास भी, राम आस्था हैं और हर पल की श्वास भी।
- सीएम ने दूसरी पोस्ट में बताया कि रामनवमी पर आज नर्मदापुरम के समर्थ दादा गुरु भैया सरकार के सान्निध्य में दादा दरबार कुटी में पूजा-अर्चना और कन्या पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जगत कल्याणी मां भगवती और पुण्यसलिला मां नर्मदा की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर बरसती रहे। सबका मंगल और कल्याण हो, यही करबद्ध प्रार्थना करता हूं।
- सीएम ने आगे लिखा-आज मैहर स्थित प्रसिद्ध शारदा शक्तिपीठ में विराजित मां शारदा की पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैया की कृपा से मध्यप्रदेश विकास पथ पर गतिमान रहे, हर घर-आंगन में खुशहाली और समृद्धि के दीप देदीप्यमान हों, सबका सबका मंगल और कल्याण हो; यही प्रार्थना है।