Ratlam Goods train overturned: मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर गुरुवार रात रतलाम स्टेशन के पास डीजल लोड गुड्स ट्रेन के दो टैंकर पटरी से उतर गए। इस दौरान एक टैंकर पलट गया। जिससे रात 2 बजे तक डीजल गिरता रहा। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना रिलीफ ट्रेन भेजकर यातायात बवाल कराने का काम शुरू किया गया।
#WATCH रतलाम (मध्य प्रदेश): दिल्ली-मुंबई रूट पर मालगाड़ियों के पटरी से उतरने के बाद घटनास्थल पर बहाली का काम जारी है। इस दौरान डीआरएम रजनीश कुमार घटनास्थल पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/aAJbNEqYjZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2024
रतलाम में यह ट्रेन हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ है। रतलाम-नागदा रूट पर गुड्स ट्रेन के दो वैगन डिरेल होने से दिल्ली-मुम्बई डाउन लाइन पर रात 2 बजे तक यातायात ठप रहा। रेलवे के कर्मचारी मेंटीनेंस कार्य में जुटे हुए हैं। जबकि, मुबंई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें आसपास के स्टेशनों में घंटों खड़ी रहीं। रात 12 बजे बाद अप लाइन से उन्हें निकाला गया। डीआरएम रजनीश कुमार, एडीआरएम और आरपीएफ समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिरेल वैगन को छोड़कर शेष वैगन वहां से रवाना कराए।
03 अक्टूबर, 2024 को नागदा की ओर जा रही गुड्स ट्रेन के रतलाम-रतलाम ई केबिन के मध्य, कल रात दो वैगन डिरेल हो गए।
— Western Railway (@WesternRly) October 4, 2024
इसके ट्रेन मूवमेंट पर कोई असर नहीं है, तथा दिल्ली - मुम्बई रूट के संबंधित खंड पर दोनों दिशाओं में ट्रेनें चल रही है। डिरेल वैगन को रिरेल करने का कार्य जारी है। जल्द… pic.twitter.com/APuV1alRgj
यह भी पढ़ें: Bhopal: भोपाल में ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के पहिए, यातायात 2 घंटे प्रभावित, ट्रेनों को आउटर पर रोका
बड़ौदा से भोपाल जा रही थी गुड्स ट्रेन
कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया, डीजल से भरी गुड्स ट्रेन बड़ौदा से भोपाल के मकानिया डिपो जा रही थी। रतलाम के पास उसके दो वैगन पटरी से उरत गए हैं। एक टैंकर पलट गया, जिससे डीजल लीक हो रहा था। मेंटीनेंस जारी है। डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया, रेलवे ट्रैक चालू करने पर फोकस है। इंडियन ऑइल कंपनी के ऑफिसर्स को भी मदद के लिए बुलाया गया है। हादसे की जांच शुरू की गई है।