Indore Balvinder Chhabra death Case: मध्य प्रदेश के इंदौर शुक्रवार को एक फौजी की कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। घटना के वक्त वह योग केंद्र में मां तुझे सलाम... देशभक्ति गीत पर स्टेज परफॉरमेंस दे रहे थे। हाथ में तिरंगा थामे हुए वह नीचे गिरे तो उठ नहीं पाए। इस दौरान सामने बैठे बच्चे को लगा वह फारमेंस दे रहे हैं। इसलिए तालियां बजाते रहे।
वीडियो देखें
इंदौर-योग क्लास में रिटायर्ड फौजी की मौत। देश भक्ति के तरानों पर झूमते वक़्त आया हार्ट अटैक। डांस करते करते बेसुध होकर गिरे बलविंदर सिंह छावड़ा, कुछ देर तक इसे वहां मौजूद लोगों ने डांस का हिस्सा ही समझा।डॉक्टर ने किया मृत घोषित।परिजनों ने किए अंगदान, pic.twitter.com/s0dF5VAAZC
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) May 31, 2024
हाथ से तिरंगा छूटा तो पास खड़े शख्स ने थामा
बलविंदर सिंह छाबड़ा युवाओं को योग से जोड़ने के लिए स्टेज पर देशभक्ति गाने पर प्रस्तुति दे रहे थे, लेकिन अचानक लड़खड़ाकर गिर गए। हाथ से तिरंगा छूटकर जमीन पर गिरा तो पास खड़े सख्श ने थाम लिया। वह काफी देर तक मंच पर मूर्छित पड़े रहे, लेकिन लोग उनकी परफॉर्म समझकर पहले की तरह ही तालियां बजाते रहे। बाद में जब पास खड़े शख्स ने उठाने की कोशिश की तो पता चला वह तो बेसुध हैं। तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, उनकी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।