RGPV fraud ABVP protest: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने रविवार को कमिश्नर ऑफिस का घेराव कर भ्रष्टाचार के आरोपी अफसरों को गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है। काले कपड़े पहनकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे ABVP कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कहा, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि में घोटाला करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
रघुपति राघव राजा राम, पुलिस को सद्बुद्धि दे भगवान🙏🏻
भोपाल में कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभाविप भोपाल के कार्यकर्ताओं की आंखों पर लगी यह काली पट्टियां दर्शाती हैं कि किस तरह पुलिस प्रशासन व सरकार अपनी आंखें मूंद कर RGPV के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का… pic.twitter.com/arHQ7G1oOG
— ABVP Madhyabharat (@ABVPMB) March 31, 2024
कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर रहे छात्रों ने कहा, कुछ आरोपी मध्य प्रदेश छोड़कर बाहर भाग गए हैं। जबकि, कुछ आरोपी देश छोड़कर चले गए हैं। पुलिस इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
:@ABVPBhopal द्वारा राजीव गांधी प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के तत्कालीन कुलसचिव डॉ. सुरेश सिंह कुशवाह के विरुद्ध प्राप्त भ्रष्टाचार एवं आर्थिक अनियमितताओं की शिकायतों की जांच प्रतिवेदन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रदर्शन कर कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/g45KRxIgAf
— ABVP Madhyabharat (@ABVPMB) March 28, 2024
विद्यार्थी परिषद ने 28 मार्च को मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान उन्होंने विवि के तत्कालीन कुलसचिव डॉ. सुरेश सिंह कुशवाह के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच व अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की थी।