भोपाल। उज्जैन में गुरुवार सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा उखाड़कर तोड़फोड़ करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर प्रतिमा गिरा दी। इसके बाद रॉड और पत्थर मारकर प्रतिमा में तोड़फोड़ की। इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया। दोनों पक्षों में पथराव और लाठियां चलीं। भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। कुछ गाड़ियों में आग लगा दी। कई दुकानों में भी पथराव किया है। घटना उज्जैन के माकड़ोन की है। उज्जैन और तराना से भारी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। घोर लापरवाही के चलते माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को निलंबित भी किया गया है।
Statue controvery turned to be a clear case of deteriorated Law and order situation in Ujjain,MP
— Govind's(Personal)🇮🇳 (@DilSeBhojpali) January 25, 2024
Statues of Loh Purush Ballabh Bhai Patel and Dr. Bhimrao Ambedkar were insulted with a sever vandalism by running a tractor over it too..!@DrMohanYadav51 @collectorUJN pic.twitter.com/NP74iJ6YP8
पूरा मामला: ऐसे शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास जमीन खाली पड़ी है। भीम आर्मी चाहती है कि यहां डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगे। वहीं पाटीदार समाज के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे हैं। मामला पंचायत में विचाराधीन है। बुधवार रात किसी ने इस जमीन पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी। दूसरे पक्ष के लोगों को इसका पता चला तो वे सुबह हंगामा शुरू हो गया। मूर्ति गिरा दी। इस बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।
पुलिस के कई अधिकारी सहित मौके पर फोर्स तैनात
जनाकारी के मुताबिक एडिशनल एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस फोर्स तैनात है। बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 2, 8 और 9 के बीच जमीन विवादित है। यहां आसपास डॉ. आंबेडकर को मानने वाले लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। वे चाहते हैं कि यहां डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगे।
स्थिति नियंत्रण में है
जानकारी के मुताबिक, घोर लापरवाही के चलते माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को निलंबित भी किया गया है। एडिशनल एसपी गुरु पराशर ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शांति स्थापित करवा दी है। स्थिति अभी नियंत्रण में है। असामाजिक तत्वों को समझाकर रवाना कर दिया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों से बात की है। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि प्रतिमा लगाने के स्थान पर किसकी मूर्ति लगानी है, इसका फैसला नगर परिषद करेगी।
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh | ASP Guru Prasad Parashar says, "A statue of an eminent great leader installed at the intersection of Krishi Upaj Mandi was vandalised by persons of a particular community today. This led to clashes between the two groups. The situation is normal.… pic.twitter.com/Khi820U4Hh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 25, 2024
लापरवाही बरतने वालों पर एक्शन लेंगे
कलेक्टर का कहना है कि 'पुलिस ने कुछ लोगों को राउंडअप किया है। एक बाइक जलने का VIDEO हमारे पास आया है। बाकी की जानकारी ले रहे हैं। अचानक से चीजें नहीं हुईं। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष गोकुल राठौर ने कहा, '2009 में नगर परिषद बनी है। पिछले साल प्रस्ताव आया था तो हमने मूर्ति लगाने से मना कर दिया था। दोनों पक्षों के लोगों से बैठकर बातचीत कर हल निकालने को कहा था। रात में क्या हुआ? पता नहीं।
सरकार इस मामले में संज्ञान में ले
जीतू पटवारी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर हो रहा विवाद चिंता का विषय है। दोनों ही महापुरुष हमारे लिए आदरणीय हैं, क्योंकि दोनों ने ही देश को बनाने और बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। मैं मोहन यादव जी से अनुरोध करता हूं कि दोनों ही महापुरुष देश की आजादी और देश की उन्नति में सहायक थे। सरकार इस मामले में संज्ञान में ले। बीच बचाव करे। दोनों महापुरुषों की मूर्ति को सही जगह स्थापित करे। कांग्रेस भी लोगों से अपील करती है कि संयम रखें। आपस में मिलकर सूझबूझ से निर्णय लें।
उज्जैन के माकड़ोन में सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर हो रहा विवाद चिंता का विषय है. दोनों ही महापुरुष हमारे लिए आदरणीय हैं, क्योंकि दोनों ने ही देश को बनाने/बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है.
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 25, 2024
मैं स्थानीय नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि आपसी… pic.twitter.com/9l9uI7xmsA
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक्स पर किया पोस्ट...
उज्जैन के माकड़ोन में सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली.
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 25, 2024
दोनों ही महापुरुष हम सभी के आदर्श हैं. बेहतर होगा आपसी समन्वय से सर्वमान्य हल निकाला जाए. मैं प्रदेश सरकार से भी अनुरोध करता हूं प्राथमिकता से कानून… https://t.co/VOPPy61qW9