Logo
Satna-Chitrakoot Road Project: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार (9 अप्रैल) को सतना-चित्रकूट 4-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण को मंजूरी दे दी। यह सड़क मध्य प्रदेश को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जरिए आगरा, लखनऊ और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से जोड़ेगी।

Satna-Chitrakoot Road Project: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच रोड कनेक्टविटी बेहतर होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार (9 अप्रैल) को सतना-चित्रकूट 4-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है। यह हाईवे UP-MP के बीच बीच सेतु का कार्य करेगा। करीब 80 किलोमीटर लंबे इस हाईवे से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि दोनों राज्यों के बीच व्यापार-व्यवसाय भी सुदृढ होगा। 

दरअसल, सतना और चित्रकूट के बीच प्रस्तावित 4-लेन हाईवे मध्य प्रदेश को यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट करेगा। जो चित्रकूट को ईटावा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ता है। यानी इस सड़क के जरिए सतना यूपी के आगरा, लखनऊ और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से सीधे कनेक्ट हो जाएगा। इससे औद्योगिक विकास भी बढ़ेगा। 

केन्द्रीय मंत्री ने भरे मंच से दी मंजूरी 
केन्द्रीय मंत्री गडकरी गुरुवार को धार जिले में बदनावर में सड़क परियोजनाओं का शिलाल्यास करने आए थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उनके समक्ष चित्रकूट धाम के विकास के लिए सतना-चित्रकूट 4-लेन सड़क निर्माण की मांग उठाई। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने मंच से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी।

सतना-मैहर के बीच सड़क कंपलीट 
सतना-चित्रकूट 4-लेन ग्रीनफील्ड सड़क भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाई जानी है। सतना से मैहर के बीच इसका एक हिस्सा लगभग कंपलीट हो चुका है। जो सतना को रीवा-जबलपुर फोरलेन (NH-30) से जोड़ता है। इस सड़क पर लोगों ने आवागमन भी शुरू कर दिया। हालांकि, सतना नदी पर ब्रिज और बायपास निर्माण अधूरा होने के कारण औपचारिक लोकार्पण अटका हुआ है। 

5379487