Logo
Satpura Tiger Reserve: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ‎(STR) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बाघिन मछली अपने तीन शावकों के साथ पर्यटकों का रास्ता रोकते दिखाई दे रही है। इस दौरान काफी संख्या में पर्यटर मौजूद रहे। जिसका एक पार्यटक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

Satpura Tiger Reserve: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ‎(STR) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बाघिन मछली अपने तीन शावकों के साथ पर्यटकों का रास्ता रोकते दिखाई दे रही है। इस दौरान काफी संख्या में पर्यटर मौजूद रहे। जिसका एक पार्यटक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बाघ बाघिन के टहलने का वीडियो कई बार सामने आ चुका है। लेकिन इस बार के दृश्य ने सभी का मन मोह लिया। यह वीडियो रविवार का है, जहां बाघिन अपने तीन शावकों के साथ चूरना रेंज में जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों की जिप्सी के सामने आ गए। इस दौरान ड्राइवर को जिप्सी रोकनी पड़ी। 

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्रबंधन ने शेयर किया वीडियो
बाघिन मछली इस दौरान जिप्सी की तरफ आते दिखी। जिसके बाद पर्यटकों ने जिप्सी को वापस दौड़ा दी। इसका वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्रबंधन ने भी शेयर किया है। जिसमें बाघिन के साथ शावक पानी में उछलकूद करते नजर आ रहै हैं।

पानी में उछलकूद करते दिखाई दिया टाइगर फैमिली
वायरल वीडियो में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ पानी में उछलकूद करने के बाद पर्यटकों की ओर बढ़ते दिखाई दे रही है। इस दौरान पर्यटक एक पल के लिए घबरा गए और चुपचाप टाइगर फैमिली को देखते रहे। बाघिन मछली के फैमिली का पर्यटकों को खूब दीदार हो रहा है। यहां आए दिन अलग-अलग एक्टिविटी टाइगर फैमिली की पर्यटकों को देखने को मिलती है। 

पर्यटक ने मनमोहक दृश्य को किया कैमरे में कैद
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओ विनोद चौहान ने बताया मछली बाघिन और तीनों शावक अक्सर सफारी के दौरान नजर आते हैं। रविवार को एक पर्यटक ने इस मनमोहक दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया है। बाघिन के साथ तीन शावक रहे, जिसमें तीनों शावकों की उम्र 9 महीने है। शावकों में 1 मेल व 2 फीमेल हैं।

5379487