Satta king: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शुरू होते ही सटोरिया सक्रिय हो गए। मध्यप्रदेश सहित देशभर में क्रिकेट मैचों पर करोड़ों का दांव लग रहा है। सट्टा बाजार के मैदान में टीमों और खिलाड़ियों का सौदा हो रहा है। सट्टेबाजी के खेल पर लगाम लगाने पुलिस भी एक्शन मोड में है। सोमवार (24 मार्च) को पुलिस ने गुना, ग्वालियर और सागर में बड़ी कार्रवाई की। मोबाइल में क्रिकेट सट्टे पर लाखों का दांव लगाते 15 सटोरियों को पुलिस ने दबोचा है। सटोरियों के कब्जे से मोबाइल, चेकबुक, पासबुक और एटीएम कॉर्ड जब्त किए गए हैं। पूछताछ में सटोरियों ने कई राज उगले हैं। पुलिस अब 'सट्टा किंग' की तलाश में जुटी है।
सागर: 9 सटोरियों को दबोचा
सागर की मोतीनगर पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही सटोरिया भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा। पूछताछ में सटोरिया ने अपना नाम आकाश पिता मुरलीधर सेजवानी उम्र 24 साल निवासी सिंधी कैंप होना बताया।
यह भी पढ़ें: भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा खेला जाता है सट्टा?
मोबाइल डेटा ने खोला राज
पुलिस ने आकाश के मोबाइल का डेटा खंगाला तो कई सुराग हाथ लगे। इसके बाद पुलिस अन्य सटोरियों की तलाश में जुटी। पुलिस ने छापेमारी कर पीयूष अहूजा, तुषार नागदेव, राहुल देवानी, साहिल बाघवानी, अंश गोधवानी, विशाल बाघवानी, दिनेश चेलानी, शाद खान और नरेला दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।
सट्टे के बड़े नेटवर्क की तलाश
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल, 9 चेकबुक, 3 पासबुक, 15 एटीएम से लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया गया है। पुलिस सटोरियों से पूछताछ कर रही है। जल्द क्रिकेट सट्टे के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
ग्वालियर में 4 सटोरिया गिरफ्तार
ग्वालियर में हैदराबाद सनराइज और राजस्थान रायल के मैच पर सट्टा लगवा रहे चार सटोरियों को पुलिस ने न्यू गोविंदपुरी में पकड़ा है। आरोपियों के मोबाइल फोन में लाखों रुपए का हिसाब मिला है। पुलिस ने दतिया निवासी विकास शर्मा, आलोक राजावत, जय राजावत और रितिक राठौर को गिरफ्तार कयिा है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
गुना में सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार
गुना पुलिस ने भी IPL क्रिकेट सट्ट लगाने वालों पर कार्रवाई की है। कैंट पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर लोगों को रुपए लगाने का प्रलोभन देकर सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस ने आयकर भवन के पास जाकर देखा तो दो व्यक्ति हाथ में कैलकुलेटर व कापी लेकर हिसाब-किताब कर रहे थे और लोगों से रुपये ले रहे थे। पुलिस ने सकल बाल्मीक (25) और मौक्सी जैन (24) को गिरफ्तार किया।
(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)