Saurabh Sharma case: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ कार्रवाई जारी है। ED, IT और लोकायुक्त सहित सभी जांच एजेंसियां सौरभ के करीबियों से पूछताछ करने की तैयारी में हैं। जांच एजेंसियों के 'रडार' पर सौरभ के दोस्त, रिश्तेदार और परिजन हैं। एजेंसियां को अब तक 50 लोगों के नाम मिले हैं। सभी से एजेंसियां पूछताछ करेंगी। एजेंसियां इनके अलावा अन्य करीबियों से भी पूछताछ करेंगी।एजेंसियां सौरभ शर्मा के नंबर के आधार पर कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकाल रही हैं। डिटेल्स में बड़ा राज खुल सकता है। एजेंसी को दुबई के खजाने की भी जानकारी लगी है। सौरभ शर्मा को लेकर लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है।
साले को गिफ्ट किया साढ़े 3 करोड़ का घर
जबलपुर के शास्त्री नगर स्थित रोहित तिवारी के घर पर कुछ दिनों पहले ईडी ने कार्रवाई की थी। रोहित सौरभ का साला है। सौरभ के खिलाफ करोड़ों की अवैध संपत्ति का मामला सामने आया था, जिसके बाद से उसके रिश्तेदारों के यहां पर भी छापामार कार्रवाई चली। कहा यह भी जा रहा है कि रोहित का जो उमा निवास बना है वह सौरभ शर्मा ने उसे गिफ्ट किया था। जिसकी कीमत लगभग 3.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
लाल डायरी पर पूर्व मंत्री भार्गव बोले- 'मेरा तो नाम नहीं होगा'
सौरभ के घर से एक डायरी बरामद हुई है। डायरी में कई मंत्रियों के नाम कोड वर्ड में हैं। ऐसे में कई बड़े चेहरे बेनकाब होने की संभावना है। इस पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि मेरा नाम तो नहीं होगा। बता दें कि जीतू पटवारी ने आरोप लगाया था कि शर्मा घर से एक लाल डायरी मिली है, जिसमें कई मंत्रियों के नाम हैं।
इसे भी पढ़ें: सौरभ शर्मा केस में बड़ा खुलासा: नौकर गोपी ने ED के सामने उगले कई राज; बड़े नेताओं और बिल्डर्स के भी लिए नाम
जानें कब तक जांच एजेंसियों को क्या-क्या मिला
ईडी भोपाल ने सौरभ शर्मा और अन्य मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 27 दिसंबर 24 को तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ से अधिक की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति भी मिली है।
25.87 करोड़ रुपए मिले कैश
सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपए से अधिक का बैंक बैलेंस और 50 लाख से अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए थे। 23 करोड़ रुपए नकदी बरामद किए गए हैं। लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर से 2 करोड़ 87 लाख नगद जब्त बरामद किए थे। अब इंडी ने 23 करोड़ रुपए नकद बरामद होने के बाद सौरभ शर्मा के पास से कुल बरामद कैश की कीमत बढ़कर 25 करोड़ 87 लाख हो गई है।