Saurabh Sharma diary: मध्य प्रदेश में पूर्व ट्रांसपोर्ट कान्सटेबल सौरभ शर्मा मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच के दौरान सौरभ की डायरी मिली है, जिसमें हर माह करीब 10 करोड़ की वसूली का लेखा जोखा है। रुपए का लेनेदेन कोडवर्ड में हुआ है। डायरी में कहीं TM तो कहीं पर TC लिखा हुआ है। कांग्रेस ने डायरी का सत्यापन कराए जाने की मांग की है।
38 चेकपोस्टों और फ़्लाइंग स्कावाड से वसूली का जिक्र
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर जांच एजेसियों को करोड़ों रुपए की काली कमाई मिली है। उस पर मध्य प्रदेश के चेकपोस्टों के ठेके दिलाने और हर माह वहां से अवैध वसूली करने का आरोप है। इस वसूली का डिटेल उसकी डायरी में भी मिला है। सौरभ ने डायरी में 38 चेकपोस्टों और फ़्लाइंग स्कावाड से वसूली का जिक्र किया है। जीतू पटवारी ने डायरी के सत्यापन की मांग उठाई है।
PMO से शिकायत, डायरी के पन्ने भी भेजे
मध्य प्रदेश के परिवहन चेकपोस्ट अवैध वसूली के लिए बदनाम हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस पर चिंता जताई थी। RTI कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है। उन्होंने सौरभ शर्मा की डायरी के पन्ने भी पीएमओ को भेजे हैं। जिसमें 38 चेकपोस्टों और फ्लाइंग स्क्वाड से हर माह होने वाली वसूली, लक्ष्य और शेष राशि का जिक्र है। यह भी बताया गया है कि वसूली गई राशि कहां कहां पहुंची।
यह भी पढ़ें: परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटाया, IPS विवेक शर्मा को मिली कमान
1 हजार करोड़ से ज्यादा का हिसाब
RTI एक्टविस्ट का दावा है कि डायरी में दर्ज कोडवर्ड TM का मतलब ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और TC का ट्रांसपोर्ट कमिश्नर है। डायरी में कहीं 35 तो 38 चेकपोस्ट के नाम हैं। सभी के आगे वसूली गई राशि लिखी है। जमा और शेष राशि का भी जिक्र है। 81 महीने में 1 हजार करोड़ से ज्यादा की वसूली का दावा है।
यह भी पढ़ें: पूर्व आरक्षक को सरकारी नौकरी दिलाने में इस दिग्गज नेता का हाथ, सिफारिशी लेटर वायरल
डायरी में इन चेकपोस्ट का नाम
सौरभ शर्मा की डायरी में सेंधवा, नयागांव, मुरैना, सिकंदरा, चिरूला, मालथौन, शाहपुर फाटा, खिलचीपुर, खवासा, कैमाहा, हनुमना, सोंयत, मुलताई, चाकघाट, पिटोल, सौंसर, मोतीनाला, रजेगांव, मोरवा, पहाड़ीबंधा, लेकी चौराहा, फूफ, जमालपुरा, रामनगर तिराहा, रानीगंज तिगैला व ग्वालियर का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चेकपोस्ट से हर माह 50 लाख से 40 करोड़ तक वसूली का जिक्र है। सर्वाधिक 40 करोड़ का टारगेट सेंधवा चेकपोस्ट है।