Sehore suicide case: मध्य प्रदेश के आष्टा (सीहोर) निवासी मनोज परमार (Manoj Parmar) और उनकी पत्नी नेहा आत्महत्या का मुद्दा संसद में गूंजा। पूर्णिया (बिहार) के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने ईडी की गुंडागर्दी बताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बच्चों से मोबाइल पर बात कर हर संवभव मदद का आश्वासन दिया है। कहा, आप चिंता मत करो मैं आष्टा आऊंगा।
मनोज परमार मध्य प्रदेश के बड़े कारोबारी थे। इंदौर-सीहोर (Indore-Sehore) सहित कई जिलों में उनका व्यापार व्यवसाय था। दो दिन पहले पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली है। अपनी मौत के लिए ईडी के अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है। 5 पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने प्रताड़ना की सिलसिलेवार कहानी बताई है।
जीतू पटवारी ने कराई राहुल गांधी से बात
- परमार दंपती की मौत से दिल्ली तक सियासत गर्म है। कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। रविवार को इसके लिए भोपाल में बैठक बुलाई गई है। शनिवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और उमंग सिंघार आष्टा पहुंचे। पटवारी ने राहुल गांधी को कॉल कर मनोज के बच्चों से कराई।
- राहुल गांधी से बात करते हुए मनोज की बेटी ने कहा, हमने अब तक आपसे कुछ नहीं मांगा, लेकिन अब माता-पिता का साया सिर से उठ गया है। उम्मीद है आप एक बार जरूर आएंगे। राहुल ने ढाढ़स बंधाते हुए कहा, चिंता मत करो मैं जरूर मिलूंगा।
यह भी पढ़ें: कौन थे मनोज परमार: सुसाइड के बाद राहुल गांधी संग वायरल हो रही तस्वीर, ED कार्रवाई पर सवाल
पप्पू यादव ने संसद में उठाया मुद्दा
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में मनोज परमार और उनकी पत्नी के सुसाइड का जिक्र करते कहा, ईडी की गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि लोग आत्महत्या करने को मजबूर हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में एक बच्चे ने राहुल गांधी को गुल्लक तोड़ृकर पैसे दिए। ईडी के लोग उनके पीछे पड़ गए। उसके मां-बाप दोनों को खुदकुशी करनी पड़ी। उन पर भाजपा ज्वाइन करने का दबाव था। कहा जा रहा था कि राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे दो, तुम्हे फ्री कर देंगे।