Logo
Guna Crime News: मध्य प्रदेश के गुना में रविवार (15 दिसंबर) को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। पत्नी को देखने पर युवक ने अपने बुआ के लड़के को डांट दिया। इसी बात का बदला लेने युवक ने दो सगे भाइयों की हत्या कर दी।

Guna Crime News: मध्य प्रदेश के गुना में रविवार (15 दिसंबर) को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। पत्नी को देखने पर युवक ने अपने बुआ के लड़के को डांट दिया। इसी बात का बदला लेने युवक ने खौफनाक कदम उठाया। देर शाम युवक ने तीन लोगों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से दो सगे भाइयों की हत्या कर दी। तीसरे भाई ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला फतेहगढ़ इलाके के खोरी गांव की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानें पूरा घटनाक्रम 
जानकारी के मुताबिक, खोरी गांव निवासी बबलू बारेला सात दिन पहले अपनी पत्नी के साथ खेत पर बनी टपरिया में सो रहा था। बबलू की बुआ का लड़का सुरभ सिंह उसे छिपकर देख रहा था। बबलू ने सुरभ को फटकार लगाकर भगा दिया। सुरभ को यह बात बुरी लगी। उसने बबलू को खत्म करने की साजिश रची। 

इसे भी पढ़ें:  Madhya Pradesh News: मेले में झूला झूल रही थी बच्ची, अचानक फंसी चोटी, चमड़ी समेत उखड़े सिर के बाल

कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर मार डाला 
रविवार शाम को बबलू अपने भाई प्रताप और अनिल के साथ ट्यूबवेल से मोटर निकाल रहा था। तभी सुरभ सिंह अपने भाई प्रहलाद, ब्यार सिंह और गंगा सिंह को लेकर खेत पर आया। चारों ट्रैक्टर के पीछे छिप गए। कुछ देर बाद मौका देखकर चारों ने बबलू, प्रताप और अनिल पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। चारों ने ताबड़तोड़ वार कर प्रताप और बबलू को मौत के घाट उतार दिया। अनिल ने भागकर किसी तरह जान बचाई। 

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश 
पुलिस के मुताबिक, सुरभ ने अपने भाइयों के साथ बबलू पर हमला कर दिया। प्रताप बचाने आया तो उसकी भी हत्या कर दी। मामले में केस दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्तर में होंगे। 

haryan Govt ad mp Ad mp Ad jindal steel jindal logo
5379487