Logo
अकोदिया थाने के प्रभारी दीपेश व्यास ने बताया कि कक्षा 12वीं की छात्रा ने स्कूल के प्राचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

शाजापुर: जिले में गुरु-शिष्य परंपरा पर दाग लगाने का एक मामला सामने आया। जबकि शासकीय विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा को अपने कार्यालय में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा ने एक सप्ताह बाद अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के साथ अकोदिया थाने पर पहुंचकर प्राचार्य की शिकायत की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर प्राचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।

दफ्तर में बुलाकर करने लगा अश्लील हरकत

अकोदिया पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के शासकीय उमावि बोलाई के प्राचार्य ओमप्रकाश नायक ने विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा को 16 नवंबर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच अपने कार्यालय में बुलाया। इसके बाद छात्रा को गलत नियत से हाथ लगाकर छेड़खानी करने लगा। इस पर छात्रा बुरी तरह सहम गई और यहां से अपने घर आ गई। डर के कारण छात्रा ने पहले तो इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी, लेकिन गुरुवार को हिम्मत करके छात्रा ने अपने पिता को इस मामले की जानकारी दी। 

इसके बाद गुरुवार शाम को ही पिता के साथ अकोदिया थाने पहुंचकर छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई। अकोदिया पुलिस ने मामले में छात्रा की शिकायत पर शासकीय उमावि बोलाई के प्राचार्य ओमप्रकाश नायक के खिलाफ धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

अकोदिया थाने के प्रभारी दीपेश व्यास ने बताया कि कक्षा 12वीं की छात्रा ने स्कूल के प्राचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामला दर्ज करके जांच में लिया गया है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

5379487