Logo
Sheopur Accident News : मध्य प्रदेश में श्योपुर-बड़ौदा हाईवे पर सोमवार रात राजस्थान जा रही कृष्णा ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं।

Sheopur Accident News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सोमवार रात भीषण हादसा हो गया। बड़ौदा हाईवे पर ललितपुरा चौराहे पर बेकाबू बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसे देखते हुए ड्राइवर बस छोड़कर भाग निकला। 

श्योपुर-बड़ौदा हाईवे पर ललितपुरा चौराहे पर सोमवार रात 10 बजे के करीब राजस्थान से बड़ौदा तरफ आ रही बाइक को राजस्थान जा रही कृष्णा ट्रेवल्स की बस ने टक्कर मार दी। 

हादसे में बाइक सवार जगदीश (40), उनके बेटे हर्ष (18) और एक अन्य की मौके पर मौत हो गई। सभी लोग राजस्थान के कुमावद अयाना के रहने वाले थे। हादसे से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि, पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए प्रदर्शनकारियों को शांत हुआ। 

बड़ौदा थाना टीआई सत्यम गुर्जर ने बताया कि बस और बाइक की भिड़त में तीन लोगों की मौत हो गई है। शव के पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिए गए हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है। 

शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर पुजारी की मौत 
शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुआ था। जिसमें मंदिर के पुजारी मोहन दास बाबा की मौत हो गई। वह दूध लेने के लिए हाईवे किनारे खड़े थे। तभी कंटेनर ने टक्कर मार दी थी। पुजारी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया था।  

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487