Logo
आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने मुंबई से अगरतला के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

भोपाल (कपिल देव श्रीवास्तव)। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री दबाव को क्लियर करने के लिए फैसला किया है। रेलवे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अगरतला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। 

ट्रेन नंबर 01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अगरतला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को प्रत्येक गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.05 बजे प्रस्थान कर 22.35 बजे इटारसी पहुंचेगी। 22.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए चौथे दिन रविवार को 01.10 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी। 

इसी तरह वापसी में 01066 अगरतला- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 3 और 10 नवंबर को प्रत्येक रविवार को अगरतला स्टेशन से 15.10 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन मंगलवार को 15.10 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से 15.15 बजे प्रस्थान कर  मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए चौथे दिन बुधवार को 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हॉल्ट 
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं मुंबई दादर सेंट्रल, कल्याण जंक्शन, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन, नौगछिया, कटिहार जंक्शन, बरसोई जंक्शन, किशनगंज, अलुंबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया जंक्शन, कामाख्या, गुवाहाटी, चापरमुख जंक्शन, होजाई, पथरखोला, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज और धर्मनगर स्टेशन पर रुकेगी।

5379487