Logo
Bhopal Today News 20 September: मेंटेनेंस के चलते भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में शुक्रवार को 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। भोपाल रेल मंडल के कई स्टेशनों से गुजरने वाली 58 ट्रेनों को सितंबर और अक्टूबर में निरस्त किया है।

Bhopal Today News 20 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Live Update  

भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में बिजली गुल 
भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में शुक्रवार को 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। गांधीनगर, दानिशकुंज, रोहितनगर, चांदबड़, बड़वई, मिसरोद, नरेला हनुमंत, गुरारीघाट, महामाई का बाग जैसे कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल रहेगा। 

जानें कब, कहां गुल रहेगी बिजली 
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक गांधीनगर, सुविधा परिसर, आदित्य एवेन्यू, बड़वई, खेजड़ा, कृष्णापुरम् एवं आसपास के इलाके। सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक सुहागपुर, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथ कलां, गुरारीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो, अर्थ डायनो सिटी एवं आसपास के क्षेत्र। सुबह 9.30 से 11 बजे तक महामाई का बाग और आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगा। 

यहां 10 से दो बजे तक नहीं रहेगी लाइट 
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रोहित नगर, दानिशकुंज, आशीर्वाद कॉलोनी, समर्थ कॉलोनी, मिसरोद फेस-1, घरोंदा बीडीए कॉलोनी, बाबा नगर, गणेश नगर, सागर होम्स एवं आसपास। सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक चांदबड़, बजरिया, बीईएस कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में लाइट गुल रहेगी। 

भोपाल से गुजरने वाली 58 ट्रेनें कैंसिल 
भोपाल रेल मंडल के कई स्टेशनों से गुजरने वाली 58 ट्रेनों को सितंबर और अक्टूबर में निरस्त किया गया है। 18 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं। 2 ट्रेनें आंशिक निरस्त हुई हैं। बता दें, भोपाल रेल मंडल के से प्रतिदिन 230 ट्रेनें रोजाना गुजरती हैं। उत्तर रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और झांसी मंडल में रेलवे के मेंटेनेंस कार्य हो रहे हैं। इसके चलते भोपाल रेल मंडल के मुख्य स्टेशनों से सफर करने वाले लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। 

भोपाल में 25 सितंबर को रोजगार मेला
भोपाल में 25 सितंबर को 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय परिसर ईदगाह हिल्स, भोपाल में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेले में मल्टिनेशनल कंपनियां शामिल हो रही है। 10वी,12वी, स्नातक, एमबीए, बीई, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई, कम्प्यूटर, महिला-पुरूष, आवेदक बायोडाटा लेकर शामिल होकर उपस्थित कंपनियों से सम्पर्क कर अपना नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

भोपाल प्रभारी मंत्री लेंगे समीक्षा बैठक
भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप आज समीक्षा बैठक लेंगे। मंत्री राजधानी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। इस दौरान राजस्व महाअभियान, जल जीवन मिशन, पौधारोपण अभियान, सीएम राइस स्कूल, अमृत 2.0 की समीक्षा करेंगे।

प्रदेशभर में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा
आज प्रदेशभर में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर और ग्रामीण यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। अलग-अलग जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेता किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे। भोपाल की यात्रा रातीबड़ चौराहा से शुरू होगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भोपाल की यात्रा का नेतृत्व करेंगे।

5379487