Bhopal Today News 20 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Live Update
भोपाल के 9वीं की छात्रा बहुमंजिला इमारत से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के 6 घंटे पहले से वह लापती थीं। घटना शुक्रवार शाम 4 बजे कोलार स्थित अल्टीमेट कैंपस की है। यहां 5वीं मंजिल में फ्लैट की बालकनी से छात्रा नीचे गिरी। पुलिस के मुताबिक, कपड़े सुखाते समय छात्रा का पैर फिसला और वह नीचे जा गिरी। इधर, बिल्डिंग के रहवासी और माली का कहना है कि किशोरी ने खुदकुशी की है।
कोलार थाना एसआई जितेंद्र केवट के मुताबिक, रिया कटारे (15) के पिता राजेश कटारे पुलिस विभाग में पदस्थ हैं। गुरुवार की शाम को बंसल अस्पताल से सूचना मिली कि किशोरी फ्लैट की पांचवीं मंजिल से गिरी है। परिजनों ने कपड़ा सुखाते समय पैर फिसलने की बात कही है। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी है।
भोपाल में रिटायर्ड आर्मी मैन ने लगाई फांसी
भोपाल के में रिटायर्ड आर्मी मैन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। पीएम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है। शव का अंतिम संस्कार रायसेन में स्थित मृतक के पुष्तैनी गांव में किया जाएगा। रातीबड़ पुलिस के मुताबिक, 45 वर्षीय प्रमोद पांडे विशाल नगर नीलबड़ में रहते थे। वे सेना नायक हवलदार के पद से सेवानिवृत्ति ले चुके थे। गुरुवार की दोपहर खाना खाने के बाद उन्होंने दवाई खाई और अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। शाम को प्रमोद फांसी के फंदे पर लटके मिले।
भोपाल में थ्री टियर ट्रैफिक सिस्टम
मंत्री विश्वास सारंग ने मेट्रो, जिला प्रशासन, पुलिस, बिजली कंपनी और नगर निगम के अफसरों के साथ भोपाल का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि फ्लाईओवर ब्रिज का काम 8-9 महीने में कंप्लीट करेंगे। कॉ-ऑर्डिनेशन के लिए एक टीम बनाई है। इसके बाद भोपाल रेलवे स्टेशन समेत कई इलाकों में आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
नीचे वाहन, ऊपर चलेगी मेट्रो
मंत्री सारंग ने बताया, अभी प्रभात चौराहे पर ट्रैफिक जाम होता है। इसलिए यहां डबल डेकर फ्लाईओवर बनेगा। यह थ्री टियर होगा। यानी नीचे की सड़क पर गाड़ियां दौड़ेंगी। फ्लाईओवर ब्रिज से भी ट्रैफिक गुजरेगा। इसके ऊपर से मेट्रो चलेगी।
भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में बिजली गुल
भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में शुक्रवार को 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। गांधीनगर, दानिशकुंज, रोहितनगर, चांदबड़, बड़वई, मिसरोद, नरेला हनुमंत, गुरारीघाट, महामाई का बाग जैसे कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल रहेगा।
जानें कब, कहां गुल रहेगी बिजली
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक गांधीनगर, सुविधा परिसर, आदित्य एवेन्यू, बड़वई, खेजड़ा, कृष्णापुरम् एवं आसपास के इलाके। सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक सुहागपुर, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथ कलां, गुरारीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो, अर्थ डायनो सिटी एवं आसपास के क्षेत्र। सुबह 9.30 से 11 बजे तक महामाई का बाग और आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगा।
यहां 10 से दो बजे तक नहीं रहेगी लाइट
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रोहित नगर, दानिशकुंज, आशीर्वाद कॉलोनी, समर्थ कॉलोनी, मिसरोद फेस-1, घरोंदा बीडीए कॉलोनी, बाबा नगर, गणेश नगर, सागर होम्स एवं आसपास। सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक चांदबड़, बजरिया, बीईएस कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में लाइट गुल रहेगी।
भोपाल से गुजरने वाली 58 ट्रेनें कैंसिल
भोपाल रेल मंडल के कई स्टेशनों से गुजरने वाली 58 ट्रेनों को सितंबर और अक्टूबर में निरस्त किया गया है। 18 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं। 2 ट्रेनें आंशिक निरस्त हुई हैं। बता दें, भोपाल रेल मंडल के से प्रतिदिन 230 ट्रेनें रोजाना गुजरती हैं। उत्तर रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और झांसी मंडल में रेलवे के मेंटेनेंस कार्य हो रहे हैं। इसके चलते भोपाल रेल मंडल के मुख्य स्टेशनों से सफर करने वाले लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
भोपाल में 25 सितंबर को रोजगार मेला
भोपाल में 25 सितंबर को 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय परिसर ईदगाह हिल्स, भोपाल में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेले में मल्टिनेशनल कंपनियां शामिल हो रही है। 10वी,12वी, स्नातक, एमबीए, बीई, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई, कम्प्यूटर, महिला-पुरूष, आवेदक बायोडाटा लेकर शामिल होकर उपस्थित कंपनियों से सम्पर्क कर अपना नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
भोपाल प्रभारी मंत्री लेंगे समीक्षा बैठक
भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप आज समीक्षा बैठक लेंगे। मंत्री राजधानी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। इस दौरान राजस्व महाअभियान, जल जीवन मिशन, पौधारोपण अभियान, सीएम राइस स्कूल, अमृत 2.0 की समीक्षा करेंगे।
प्रदेशभर में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा
आज प्रदेशभर में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर और ग्रामीण यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। अलग-अलग जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेता किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे। भोपाल की यात्रा रातीबड़ चौराहा से शुरू होगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भोपाल की यात्रा का नेतृत्व करेंगे।