Jabalpur Crime News: जबलपुर में चार दिन पहले पक्षों में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार शुक्रवार की रात बदमाशों ने फिर पथराव करते हुए बम फेंके। तलवार और डंडों से दहशत मचाते रहे। पुलिस ने बदमाशों को खदेड़कर वहां से तलवार और बड़ी मात्रा में पत्थर बरामद किए हैं।
ओमती थाने का घेराव
वारदात से नाराज उड़िया मोहल्ले के लोगों ने देर रात ओमती थाने का घेराव कर दिया। वह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्चासन देकर शांत कराया।
गाड़ियों में पत्थर लेकर आए थे बदमाश
मोहल्ले वालों ने बताया कि रविवार रात हुए विवाद का बदला लेने यह लोग गाड़ियों में पत्थर लेकर आए थे। रोपी बोरियों में पत्थर लेकर आए थे। पुलिस ने खदेड़ा तो भग गए, लेकिन आए दिन होने वाली इस वारदात से नाराज लोगों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। टिंकल ने कहा, रविवार के बाद से रोजाना कुछ लोग यहां हंगामा करते हैं। सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए हैं। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं करती।
शराब के नशे में धुत थे आरोपी
उड़िया मोहल्ले में जिस जगह यह वारदात हुई है, वहां पुलिस जवान तैनात थे। इसके बाद भी बदमाश देर रात तक तांडव करते रहे। आरोपी शराब के नशे में धुत थे। सूचना मिलते ही सीएसपी पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे और आरोपियों को खदेड़ा, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पाए। कहा, हंगामा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कराई जा रही है।
हिरासत में 21 आरोपी, 40 की सूची तैयार
जबलपुर की ओमती थाना पुलिस ने बम कांड मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों की पहचान कर FIR दर्ज की है। सभी के चेहरे सीसीटीवी में कैद हैं। इसमें दो लोग बम फेंकते नजर आए हैं। पुलिस ने शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।