Logo
Swachh MP Reel Competition: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार स्वच्छता एमपी रील प्रतियोगिता शुरू की है। 15 अप्रैल तक स्वच्छता का संदेश देने वाली रील बनाकर अपलोड करें। सर्वश्रेष्ठ पांच पुरस्कृत किया जाएगा। 

Swachh MP Reel Competition: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेशवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने रील प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले युवाओं को दो लाख तक की प्रोत्साहन राशि देगी। इसके लिए उन्हें ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता से संबंधित रील बनाकर ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए कहा, प्रतिभागी 15 अप्रैल तक अपनी रील अपलोड कर सकेंगे। प्रदेशभर से प्राप्त रीलों में से सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को चिह्नित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। 

स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता का उद्देश्य 
ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने रील स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता के उद्देश्यों से अवगत कराया। कहा, गांव में लोग स्वच्छता के प्रति कम जागरूक हैं। हालांकि, कुछ जगह कचरा प्रबंधन की दिशा में शानदार काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि ऐसे लोगों का नवाचार सामने आए और दूसरे लोग भी इनसे सीखकर कचरे का सदुपयोग कर आसपास साफ सफाई रखें। नौजवान बेटे-बेटियां और अभिभावक स्वच्छता से जुड़ी अच्छी आदतों पर रील बनाकर भेज सकते हैं।

स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता के फायदे 
पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता में न केवल आर्थिक पुरस्कार मिलेंगे, बल्कि प्रतिभागी समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसलिए सभी से अनुरोध है कि मोबाइल उठाएं और स्वच्छता जागरूकता का संदेश देते हुए रील बनाएं। उनकी इस पहल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को बल मिलेगा। सरकार ने 'कचरा नहीं, यह कंचन है' का संदेश दिया है। यदि कचरे का सदुपयोग कर आय का जरिया भी बना सकते हैं।  

यहां अपलोड करें रील
स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी को स्वच्छता संबंधी रील बनाकर https://mp.mygov.in/task/swachh-madhya-pradesh-reel-making-contest पर अपलोड करनी होगी। साथ ही मांगी गई जानकारी दर्ज कर पंजीयन कराना होगा। 

5 प्रतिभागियों को मिलेंगे पुरस्कार 
स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 5 प्रतिभागी पुरस्कृत किए जाएंगे। पहला पुरस्कार 2 लाख रुपए का होगा। दूसरा पुरस्कार 1 लाख और तीसरा पुरस्कार 50 हजार और चौथे और पांचवे पुरस्कार के तौर पर 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे।  

5379487