Logo
इंदौरवासी ध्यान दें...। भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के कारण 6 घंटे तक शहर का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। पासधारी वाहनों को ही स्टेडियम की ओर प्रवेश मिलेगा।

भोपाल। इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट का मुकाबला होने जा रहा है। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैच को देखने के लिए उमड़ने वाले हैं। भीड़ के कारण लोगों को परेशानी न हो इसलिए शनिवार को ही मध्यप्रदेश पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। दोपहर 2 से रात आठ बजे तक इंदौर में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। प्लान के मुताबिक, पासधारी वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का प्रवेश स्टेडियम की ओर प्रतिबंधित रहेगा। हुकुमचंद घंटाघर और पंचम की फेल की तरफ से आने वाले दर्शकों को जंजीर वाला चौराहा होकर स्टेडियम पहुंचना पड़ेगा। लैंटर्न से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम आ सकते हैं। 

Preparation in Holkar Stadium
मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेडियम के चारों तरफ कैमरे लगकर तैयार हैं।  

ऐसे समझें पूरा रूट प्लान...किसे कहां से जाना है 

  • रीगल चौराहे से एमजी रोड और हाईकोर्ट/पलासिया की ओर जाने वाला ट्रैफिक मधुमिलन चौराहे के लिए चालू रहेगा। इस मार्ग में केवल सिटी बसें और इमरजेंसी वाहन आ जा सकेंगे।
  • विजय नगर से आने वाला यातायात जो इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाना चाहते हैं, वो एलआईजी चौराहा से पाटनीपुरा चौराहा, परदेशीपुरा और सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जा सकेंगे।
  • सिटी बस और पास धारक वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के सवारी वाहन आवश्यकता अनुसार रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे। केवल वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों की स्थिति में मैजिक/ऑटो को प्रवेश दिया जाएगा।गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाला यातायात ढक्कनवाला कुंआ होकर श्रीमाया होटल/ मधुमिलन चौराहे के लिए जा सकेगा।
  • रीगल से पलासिया जाने के लिए रीगल से व्हाइटचर्च से एबी रोड का उपयोग कर सकते हैं।
  • मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहे से घंटाघर और इंडस्ट्री हाउस चौराहा की ओर जाने के लिए पाटनीपुरा से एलआईजी चौराहा से एबी रोड का उपयोग कर सकेंगे।
  • शेल्बी हॉस्पिटल से जंजीरवाला चौराहे होकर लैंटर्न चौराहा जाने वाला यातायात आवागमन के लिए बाफना बंगले के सामने से न्यू पलासिया मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
  • दर्शकों की सुविधा के लिए सिटी बसें घंटाघर और हाईकोर्ट चौराहा के आसपास यात्रियों को उतारेगी। जहां से स्टेडियम की ओर पैदल जा सकेंगे।

देखें ट्रैफिक रूट प्लान मैप 

 

Indore T20 TRAFFIC Rout Plan
IND vs AFG 2nd T20 Indore TRAFFIC Rout Plan

प्रतिबंधित मार्ग

  • लेटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहे की ओर का मार्ग दोपहर 2 बजे से मैच समाप्ति तक केवल पासधारी वाहनों/इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा। 8 बजे से मैच खत्म होने के एक घंटे पूर्व तक लैंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहे की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए सड़क की एक साइड पर यातायात चालू रहेगा।
  • एम जी रोड और रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज और राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग वाहनों आना-जाना नहीं कर सकेंगे।

पासधारी वाहनों को यहां से मिलेगा प्रवेश 

  • पास धारी वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का प्रवेश स्टेडियम की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
  • विवेकानंद स्कूल और बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा।
  • स्टेडियम के अन्दर और बाहर आईटीसी अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश लैंटर्न चौराहे / यशवंत क्लब रोड की ओर से होगा।
  • बिना पास धारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बाल विनय मंदिर स्कूल और एसजीएसआईटीएस सहित पंचम की फेल में की गई है।

इन रास्तों का उपयोग करने से बचें 

  • पलासिया से घंटाघर, हाईकोर्ट, रीगल चौराहा मार्ग।
  • मालवा मिल से लैंटर्न चौराहा, हाईकोर्ट मार्ग।
  • गीता भवन से घंटाघर जाने वाले मार्ग।
  • मालवा मिल से जंजीर वाला चौराहा जाने वाला मार्ग।

यहां पास धारक पार्क कर सकते हैं गाड़ी 

  • यशवंत क्लब पार्किंग 
  • अभय प्रशाल एवं आईटीसी पार्किंग 
  • बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स पार्किग 
  • विवेकानंद स्कूल पार्किग 
  • आईडीए परिसर पार्किंग 

यहां सभी कर सकते हैं गाड़ी खड़ी

  • बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किंग 
  • जीएसआईटीएस कैंपस पार्किंग 
  • पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किंग 
5379487