Logo
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में कॉमर्स के शिक्षक ने छात्रों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में एक छात्र का हाथ फैक्चर हो गया। छात्रों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

भोपाल।  पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के कॉमर्स शिक्षक ने 11वीं के विद्यार्थियों की जमकर पिटाई कर दी। एक विद्यार्थी का हाथ फैक्चर हो गया। 9 विद्यार्थियों के शरीर पर चोट के निशान हैं। विद्यार्थियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामला नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का है।11वीं कक्षा के छात्रों ने बताया कि वे खाली पीरियड में क्लास में बैठे हुए थे। इसी बीच कॉमर्स टीचर रोहित ठाकुर आए और शोर करने के नाम पर उनके साथ मारपीट कर दी। 

परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा, पुलिस ने शांत कराया मामला 
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय विद्यायल सिवनी मालवा के कॉमर्स शिक्षक रोहित राजपूत ने किसी बात को 11वीं के विद्यार्थियों के साथ मारपीट की। शिक्षक की पिटाई से एक विद्यार्थी का हाथ फैक्चर हो गया। बाकी 9 छात्र चोटिल हुए हैं। घटना के बाद परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया। सूचना पर मिलने पर सिवनी मालवा पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। घायल विद्यार्थियों का इलाज सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा में कराया गया। 

child's hand fracture

शिक्षक फरार, पुलिस कर रही तलाश
छात्रों के साथ मारपीट करने वाला शिक्षक मौका देखकर फरार हो गया है। शिक्षक की पिटाई में आषुतोष योगी, प्रत्यक्ष यादव, अमन खान, नवल सिंह चौहान, आयुष दामना, अथर्व मालवीय, सुमित पाल, आयुष्मान वर्मा, आलोक लोवंशी और अमित राज यादव चोटिल हुए हैं। पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक रोहित राजपूत के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस शिक्षक की तलाश में जुटी है। 

सिवनी: शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा था
बता दें कि सोमवार को सिवनी जिले के पुसेरा प्राथमिक स्कूल में भी छात्र को शिक्षक ने बुरी तरह पीटा था। छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षक पर शराब पीकर छात्र को पीटने का आरोप लगा है। शिक्षक तेजलाल बघेल ने पानी पीने गए 7 साल के छात्र की पिटाई कर दी। छात्र रोते-बिलखते घर पहुंचा और माता-पिता को आपबीती बताई। शिक्षक से उसे इतना पीटा कि उसके हाथ में लाल निशान पड़ गए थे। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। परिजन ने शिक्षक तेजलाल बघेल पर शराब पीकर बच्चे को पीटने का आरोप लगाया है। थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

5379487