Logo
Travel Training: अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी। जिसके लिए 26 जून से भोपाल रेलवे स्टेशन से अमरनाथ जाने वाले जत्थों की रवानगी का सिलसिला जारी हो जाएगा। इसको लेकर यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की भोपाल में ट्रेनिंग दी जा रही है।

Travel Training: अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी। जिसके लिए 26 जून से भोपाल रेलवे स्टेशन से अमरनाथ जाने वाले जत्थों की रवानगी का सिलसिला जारी हो जाएगा। यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए ओम शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा यात्रा पर जाने वाले लोगों को यात्रा के दौरान किस तरह की सावधानी बरतना है, जरूरत के सामान कैसे कैरी करना है, कौन सी दवाएं साथ लेकर जाना है, आदि की जानकारी यात्रियों को देने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। 

प्रशिक्षण शिविर में डॉक्टर और योगाचार्य के साथ ही पूर्व में अनेक बार यात्रा कर चुके अनुभवी लोग उपस्थित रहेंगे, जो मार्गदर्शन देंगे। यह प्रशिक्षण शिविर 9 व 16 जून को लगाए जाएंगे। वहीं दूसरा प्रशिक्षण शिविर मंडल शाखा द्वारा मंडीदीप में भी लगाया जाएगा। मंडल की तरफ से जत्थों में जाने वाले लोगों के परिचय पत्र बनाए जाएंगे, इसमें उनके नाम, पता और फोटो के साथ उनके मोबाइल नंबर मंडल द्वारा खोले जाने वाले कंट्रोल रूम के नंबर भी अंकित रहेंगे।

उम्र के हिसाब से मिलेगा प्रशिक्षण
मंडल के सचिव रिंकू भटेजा के मुताबिक 9 जून को बरखेड़ा स्थित एक स्कूल मैदान में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसमें मौजूद डॉक्टर यात्रियों को उनकी आयु के हिसाब से बताएंगे कि वे यात्रा के दौरान एक दिन में कितने किमी तक की अधिकतम पद यात्रा करें। कितना भोजन और पानी के सेवन करें। 

मिलेगी पूरी जानकारी
उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों को बताएंगे कि पहाड़ी रास्तों में श्वांस फूलने पर कौन सी दवा का उपयोग करना उचित होगा। कौन सा योगासन करें ताकि वह स्वस्थ रह सकें। अपने साथ कितने व कैसे कपड़े व डोरी, टार्च आदि साथ लेकर जाएं। वर्षा अथवा किसी आपदा से कैसे बचें? उन्होंने बताया कि मंडल के जत्थों में जाने वाले सभी लोगों के परिचय पत्र मंडल द्वारा बनवाए जाएंगे।

5379487