Byline:- Madhurima Rajpal
Bhopal News: पहले जहां शादियों में घोड़े और बग्घी पर दूल्हा बारात लेकर जाता था, वहीं अब शादियों का ट्रेंड बदल चुका है। अब शादियों में पुरानी विंटेज कार देखने को मिलती हैं। विंटेज कार में बैठा दूल्हा आकर्षण का केंद्र लगता है। कभी कार में बैठी दुल्हन की एंट्री रोमांच भर देती है। 1930-40 की इन विंटेज कारों का लोगों में ऐसा चाव है कि वेडिंग सीजन में यह कारें मिलना मुश्किल हो जाती हैं, इनके लिए कई महीने पहले ही बुकिंग करनी पड़ती है।
1940 मॉडल की रॉल्स रायस में जिप्सी इंजन लगाकर दिया न्यू लुक
राजधानी भोपाल के 27 वर्षीय युवा इमरान खान भी ऐसे ही विंटेज कारों के शौकीन हैं। जिनके पास 1940 मॉडल की तीन कारें है। इमरान ने बताया कि मेरे दादा को कारों का बहुत शौक था। इसलिए उनके पास तीन कारें थीं जो ऐसे ही कबाड़ में पड़ी थीं, जिसमें 1940 मॉडल की रॉल्स रायस फैंटम कार को मैंने हाल ही में मॉडिफाई करवाया है। इसमें जिप्सी का इंजन लगाकर इसे एक अलग ही लुक दिया है।
नवाबी लुक देने जयपुर और देहरादून से मंगवाए सीट, हार्न, स्टेयरिंग
इमरान ने बताया कि मेरे दादा ने तीन कार खरीदी थीं और कई वर्षों से कबाड़ में पड़ी थीं। इनमें से एक कार को मैंने अहमदाबाद शहर में डेंटिंग-पेंटिंग करवाई। जिसमें मेरा फोकस भोपाली कल्चर पर रहा और मैंने इस कार को नवाबी लुक देने का प्रयास किया। इसमें सीट, हार्न, घड़ी, टेलिस्कोप, स्टेयरिंग आदि सामानों को जयपुर और देहरादून से लाकर लगाया है। साथ ही सभी उपकरण वर्ष 1931 मॉडल के ओरिजनल ही लगाए गए हैं। इमरान ने बताया कि इस पर लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में गांधी गोडसे फिल्म की शूटिंग के लिए मेरी विंटेज कार रेंट पर ली थी।
एक दिन का किराया 11 से 15 हजार रुपए
विंटेज कार केवल शादी विवाह में ही नहीं बल्कि प्री वेडिंग फोटो शूट में भी विंटेज कारों को देखा जा सकता है। इसके अलावा ऑटो मेला, फिल्मी शूटिंग के लिए रेंट पर दी जाती है। इसका एक दिन का किराया 11 से 15 हजार रुपए लिया जाता है। यह कार दूल्हा-दुल्हन की पंसद बनी हुई है। इमरान ने बताया कि तीन-चार महीने में ऐसी ही तीन कारें और आ जाएंगी।